Chaibasa News : चिरिया : 30 मरीजों में से 20 में मिल रहे मलेरिया के लक्षण

बदलते मौसम ने बढ़ायी परेशानी ग्रामीण इलाके में अधिक लोग बीमार

By ATUL PATHAK | November 1, 2025 10:36 PM

चिरिया. मौसम के बदलते मिजाज ने चिरिया क्षेत्र के लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. लगभग हर घर में एक न एक व्यक्ति बीमार है. अधिकतर मामलों में जांच के दौरान खून में मलेरिया की पुष्टि हो रही है. सेल अस्पताल के चिकित्सक डॉ. राजकुमार ने बताया कि चिरिया टाउनशिप की तुलना में ग्रामीण क्षेत्र में बीमारी के मामले अधिक सामने आ रहे हैं. प्रतिदिन करीब 30 मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिनमें से लगभग 20 मलेरिया से पीड़ित पाये जा रहे हैं. इन मरीजों में अधिकतर छोटे बच्चे हैं जो तेज बुखार, सर्दी-जुकाम और सिरदर्द की शिकायत लेकर आते हैं. जांच में उनके खून में मलेरिया पाया जा रहा है. डॉ. राजकुमार ने बताया कि दवाइयों की खपत तेजी से बढ़ रही है और अब महीने में दो बार दवाओं की आपूर्ति मंगानी पड़ रही है. इसके बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिरिया में मलेरिया के मरीजों की बढ़ती संख्या पर काबू पाने के लिए अब तक स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभावी कदम नहीं उठाए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है