chaibasa news: रूप सज्जा में राधिका प्रथम व ऋषभ द्वितीय

चाईबासा : महाशिवरात्रि पर शिव भक्तों ने निकाली बारात, उत्कृष्ट झांकियां पुरस्कृत

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 12:10 AM

चाईबासा.महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिव भक्तों ने अपने-अपने शिव मंदिरों से भव्य शिव बारात निकाली, जिसका स्वागत श्री श्री सिद्धेश्वर मंदिर चाईबासा ने किया. वहीं, सिद्धेश्वर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष व झारखंड स्टेट बर काउंसिल के सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल कुमार महतो ने कलाकारों के साथ उत्कृष्ट झांकियों का प्रदर्शन करने वालों, उत्कृष्ट बाजा, अनुशासन व प्रतिमा को लेकर पुरस्कृत किया. मौके पर पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, गीता बलमुचु, पप्पू निषाद, पवन शर्मा, अंकित शाह, घनश्याम निषाद, टिंकू गुप्ता, भैरव सिंह सोनकर, अशोक महंती, अनिल गुप्ता, रामानुज शर्मा आदि मौजूद थे.

इन्हें किया गया पुरस्कृत

रूप सज्जा : काली माता के रूप में राधिका कुमारी प्रथम, भगवान कृष्ण के रूप में सजे ऋषभ कुमार दास द्वितीय व यक्कू के रूप सजे शुभम व राहतु तृतीय रहे.झांकी : शिव शंकर मंदिर प्रथम, गांधी टोला द्वितीय व स्टेशन कॉलोनी तृतीय रही.भूत-पिशाच : मानव कारवां प्रथम, वीर कुजूर द्वितीय व आयुष बहादुर तृतीय रहे.

बाजा : गाड़ीखाना प्रथम, शिव शक्ति क्लब छोटा नीमडीह द्वितीय व डीवीसी कॉलोनी तृतीय रही.मूर्ति : झंडा चौक बड़ा नीमडीह को व अनुशासन में तुरी टोला चाईबासा को पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है