Chaibasa News : उद्यमिता विकास को मदद करेगा इंजीनियरिंग कॉलेज : सिद्धांत
चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज में उद्यमिता विकास के लिए खुला सुविधा केंद्र
चाईबासा.
चाईबासा इंजीनियरिंग कॉलेज ने अपने छात्रों के साथ इस क्षेत्र के नवोदित स्टार्ट-अप को आवश्यक सहयोग प्रदान करने के लिए शनिवार को मिनी इनक्यूबेशन सेंटर (सुविधा केंद्र) का शुभारंभ किया. जिला के सहायक कलेक्टर सिद्धांत कुमार ने इस सुविधा केंद्र का शनिवार को उद्घाटन किया. मौके पर झींकपानी नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल पंकज गुप्ता भी उपस्थित रहे. इस सुविधा का प्रबंधन और संचालन संस्थान के स्टार्ट-अप सेल “द रूट ” और आइआइसी सेल द्वारा किया जाएगा. इस सुविधा केंद्र में तीन खंड हैं. एक नवोदित व अभ्यासरत स्टार्ट-अप के लिए पूरी तरह से सुविधाओं से लैस कार्यालय है. जिन्हें अपने स्टार्ट-अप के लिए कार्यालय स्थान की आवश्यकता है. वर्तमान कार्यालय स्थान में 4 स्टार्ट-अप के साथ 4 डेस्क हो सकते हैं. वहीं दूसरे खंड में एक सम्मेलन अथवा बैठक कक्ष है. जहां छात्र एवं नामांकित स्टार्ट-अप निवेशक अपनी टीम के साथ बैठक कर सकेंगे. तीसरा खंड गतिविधि क्षेत्र के लिए बनाया गया है. इसका उपयोग छात्रों द्वारा लघु कार्य, प्रोटोटाइप निर्माण, प्रस्तुति और अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए उपयोग किया जायेगा.सम्मानित हुए विजेता
कार्यक्रम के दौरान इंडक्शन प्रोग्राम के विजेताओं को भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रभारी प्रिंसिपल प्रो डी राहा ने कहा कि यह पहल छात्रों को उद्यमिता व नवाचार की खोज के लिए प्रेरित करने में मदद करेगी. यह संस्थान छात्रों को अपेक्षित समर्थन प्रदान करेगा. वहीं मुख्य अतिथि सिद्धांत कुमार ने कहा, “इस संस्थान के छात्र भाग्यशाली हैं कि संस्थान बिना किसी शुल्क के ऐसी सुविधा प्रदान कर रहा है. यह निश्चित रूप से इस संस्थान एवं क्षेत्र से उद्यमिता बनाने में मदद करेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
