Chaibasa News : हाथियों के कारण रोज दो घंटे ट्रेन सेवा बाधित, बैरिकेडिंग व कॉरिडोर कार्य शुरू
चक्रधरपुर रेल मंडल. हाथियों की हर गतिविधियों पर वन विभाग व रेलवे की नजर
चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर रेल मंडल में हावड़ा-मुंबई मार्ग पर रेलवे ट्रैक के आसपास हाथियों की आवाजाही के कारण रेलवे सतर्क है. रोजाना रात में दो घंटे चक्रधरपुर-झारसुगुड़ा व कांड्रा-चांडिल के बीच ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. हाथियों को ट्रैक पर आने से रोकने के लिए उपाय किये जा रहे हैं. ट्रैक किनारे बैरिकेडिंग और कॉरिडोर बनाया जा रहा है. हाथियों की हर गतिविधियों पर वन विभाग व रेलवे नजर है. मनोहरपुर से बंडामुंडा व राउरकेला से झारसुगुड़ा तक निचले इलाकों के रेलवे ट्रैक के किनारे लोहे की बैरिकेडिंग व कॉरिडोर बनाया जा रहा है.गांवों में घुसने के लिए रेल लाइन पार कर रहे हाथी
खेतों में लगी फसल खाने के लिए हाथियों का झुंड गांवों में प्रवेश कर रहा है. जंगल से गांवों की तरफ जाने के लिए हाथियों को रेलवे ट्रैक पार करना पड़ता है. इससे ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. हाथियों का झुंड चिह्नित स्थानों को छोड़ नये-नये स्थानों से खेतों में प्रवेश कर रहा है.
रात्रि पेट्रोलिंग कर रहे रेलकर्मी, वन विभाग दे रहा पल-पल की जानकारी
दरअसल, शाम ढलते ही हाथियों का झुंड जंगल से निकल जाता है. इससे रेलकर्मियों व लोगों में दहशत है. रेलकर्मी इस ठंड में रात्रि पेट्रोलिंग कर रहे हैं. मनोहरपुर से बंडामुंडा व झारसुगुड़ा तक रेलकर्मियों को सतर्क रहना पड़ रहा है. हाथियों से खुद को सुरक्षा करते हुए सुरक्षित रेल परिचालन करा रहे हैं. हालांकि वन विभागों से रेलवे को हाथियों के विचरण की पल-पल की रिपोर्ट मिल रही है.हाथियों का ट्रैक पर विचरण हो रहा है. रोजाना दो घंटे ट्रेनों का परिचालन बाधित हो रहा है. चक्रधरपुर-झारसुगुड़ा व कांड्रा-चांडिल तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो रहा है. ट्रैक किनारे बैरिकेडिंग और कॉरिडोर बनाने का काम हो रहा है. –
आदित्य चौधरी
, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह जनसंपर्क अधिकारी, चक्रधरपुर रेल मंडलडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
