Chaibasa News : तीन दिनों से जैंतगढ़ में 15 हाथियों का उत्पात, दर्जनभर गांवों में दहशत

ग्रामीण रतजगा करने को विवश बोले- वन विभाग उदासीन

By ATUL PATHAK | December 18, 2025 12:45 AM

जैंतगढ़. जैंतगढ़ क्षेत्र में बीते तीन दिनों से 15 हाथियों का एक झुंड उत्पात मचा रहा है. यह झुंड दावबेड़ा बिट क्षेत्र में डेरा डाले हुए है. दिन में जंगल में ठहरने के बाद शाम होते ही हाथी दो दलों में बंटकर आसपास के गांवों की ओर निकल पड़ते हैं. बीती रात एक दल मसबिला की दिशा में गया, जबकि दूसरा झुंड राजाबसा गांव के आबादी क्षेत्र तक पहुंच गया. हाथियों ने सब्जी बागानों में घुसकर भारी नुकसान पहुंचाया. पूरे क्षेत्र में हाथियों के विचरण से दावबेड़ा, मानिकपुर, ब्रह्मपुर, बेलपोसी, पोकाम, गोबरगांव, छनपदा, पट्टाजैंत, मसबिला, कुंदरुगुटू, लखीपाई और करंजिया गांवों में दहशत का माहौल है. हाथियों के उत्पात से भयभीत ग्रामीण रातभर रतजगा कर गांव की रखवाली कर रहे हैं. लोग टीन पीटकर और पटाखे फोड़कर हाथियों को भगाने की कोशिश कर रहे हैं. किसान मित्र निवास तिरिया ने बताया कि वन विभाग पूरी तरह लापरवाह है. ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर हाथियों को खदेड़ रहे हैं. उन्होंने विभाग से मांग की कि बंगाल से हाथी भगाओ दस्ता बुलाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है