Chaibasa News : कुदलीबाड़ी में बनेगा विद्युत शवदाह गृह, मिली मंजूरी
शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. विधायक सुखराम उरांव की पहल के बाद विद्युत शवदाह गृह निर्माण योजना को आखिरकार मंजूरी मिल गयी है.
चक्रधरपुर.
शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आयी है. विधायक सुखराम उरांव की पहल के बाद विद्युत शवदाह गृह निर्माण योजना को आखिरकार मंजूरी मिल गयी है. यह विद्युत शवदाह गृह कुदलीबाड़ी स्थित श्मशान परिसर में बनेगा. इस दिशा में एनआरइपी विभाग के तकनीकी कर्मचारियों को प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दे दिया गया है. इसके बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो सकेगा. विधायक सुखराम उरांव की पहल रंग लाई:विधायक सुखराम उरांव ने पिछले कार्यकाल से इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए निरंतर प्रयासरत थे. उनकी इस दूरदर्शी सोच का उद्देश्य न केवल पर्यावरण की रक्षा करना है, बल्कि शहरी और ग्रामीण गरीब परिवारों को आर्थिक बोझ से मुक्ति दिलाना भी है.शहरवासियों को होगा
लाभ
वर्तमान में छोटे शहरों और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में शवदाह के लिए लकड़ियों पर आधारित पारंपरिक विधि का उपयोग होता है. इससे मृतक के परिजनों को 3000 से 3500 रुपये तक खर्च करना पड़ता है. इसके विपरीत बड़े शहरों में जहां विद्युत शवदाह गृह उपलब्ध हैं, वहां मात्र 700 से 800 रुपये में ही दाह संस्कार हो जाता है. ऐसे में यह योजना चक्रधरपुर शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों के नागरिकों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी. बढ़ती जनसंख्या के बीच विद्युत शवदाह गृह पर्यावरण के लिहाज से बेहतर विकल्प साबित हो रहा है. इससे ना केवल पेड़ों की कटाई में कमी आएगी, बल्कि दाह-संस्कार में पारदर्शिता, स्वच्छता और कम समय की सुविधा मिलेगी. गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार को आर्थिक लाभ मिलेगा. पर्यावरण संरक्षण में सहयोग मिलेगा. शवदाह की प्रक्रिया में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मानकों का पालन होगा. प्राक्कलन तैयार होते ही निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. अनुमान है कि आगामी कुछ महीनों में चक्रधरपुर के नागरिक इस अत्याधुनिक सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
