Chaibasa news : जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या, बेटी ने किया केस

पांड्राशाली ओपी के बासाहातु गांव की घटना, घर में अकेला था गारदी

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 12:25 AM

चाईबासा.पांड्राशाली ओपी अंतर्गत बासाहातु गांव में जमीन विवाद में बुजुर्ग की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गयी. घटना सोमवार रात्रि की है. पुलिस ने मंगलवार शाम को शव बरामद किया और पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. ग्रामीणों ने बताया कि जमीन विवाद में हत्या की गयी है. बुजुर्ग गारदी लुगुन (70) घर में अकेला रहता था. उसका एक बेटा मजदूरी करने बाहर चला गया है. बेटियों की शादी हो चुकी है. सोमवार सुबह लोगों ने घर के आंगन में मृत पाया. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की बेटी मालती पिंगुवा के बयान पर ओपी में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हुआ है.

दफनाने की चल रही थी प्रक्रिया, पेट पर चाकू से वार के निशान मिले

ग्रामीणों ने बताया कि बुजुर्ग की स्वभाविक मौत समझकर मंगलवार को शव दफनाने की तैयारी की जा रही थी. जब दफनाने से पहले शव काे स्नान कराया जा रहा था. उस समय शरीर से कपड़ा हटाते ही पेट में चाकू से वार किया हुआ निशान मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही मंगलवार शाम को गांव पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.

कोट

ओपी में हत्या का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस अनुसंधान में लगी है. जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तार की जायेगी.-मृणाल कुमार, ओपी प्रभारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है