Chaibasa News : बुजुर्ग पर पांच साल की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप, समझौता

चाईबासा :पीड़िता के माता-पिता ने घटना की शिकायत थाना में की

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 11:26 PM

चाईबासा.मुफ्फसिल थाना अंतर्गत एक गांव में एक बुजुर्ग(70) पर पांच साल की बच्ची के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़िता के माता-पिता ने घटना की शिकायत थाना में की. शिकायत पर पुलिस गांव पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लेकर आयी. इसके बाद थाना में पूछताछ किया गया. वहीं, थाना में दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद बुजुर्ग को छोड़ दिया गया.

बच्ची के दर्द से परेशान होने पर मामला हुआ उजागर : मां

इस संबंध में पीड़िता की मां ने बताया कि चार दिन पहले बच्ची घर में अकेली थी. इसी दौरान पड़ोसी बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने पास बुलाया और उसके प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ की. बच्ची ने डर से कुछ नहीं बताया. दो दिन बाद जब बच्ची दर्द से परेशान होने लगी, तो रोते-रोते आपबीती बतायी. बताया जा रहा है कि आरोपी रिश्ते में बच्ची का दादू लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है