Chaibasa News : खेत में कीटनाशक छिड़काव कर साबुन से नहीं धोया हाथ, सुबह मृत मिला

गुवा के बेतरकिया गांव की घटना, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही पुलिस

By AKASH | December 28, 2025 12:29 AM

गुवा.

गुवा थाना क्षेत्र के बेतरकिया गांव में 70 वर्षीय वृद्ध की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेतरकिया निवासी प्रधान अगरिया के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार, प्रधान अगरिया खेत में कीटनाशक का छिड़काव किया था. उन्होंने साबुन से हाथ साफ नहीं किया. पानी से हाथ धोकर रात का भोजन कर लिया. अगली सुबह बिस्तर पर बेहोश मिले. परिजन उन्हें नोवामुंडी स्थित टिस्को अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां इलाज के दौरान दोपहर में मौत हो गयी. सूचना मिलते ही गुवा पुलिस सक्रिय हुई. गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर शाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की. शनिवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया. थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगा. घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से कीटनाशक दवाओं के सुरक्षित उपयोग को लेकर जागरुकता बढ़ाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है