Chaibasa News : आनंदपुर में हाथियों का उत्पात चार घर तोड़े और फसल रौंदी
लोरपोंडा व बोड़ेता के ग्रामीणों में दहशत, रतजगा कर रहे ग्रामीण
आनंदपुर. बिंजु पंचायत के लोरपोंडा व बोड़ेता गांव में रविवार की रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने चार घर तोड़ डाले. घर में रखे अनाज व अन्य सामानों को बर्बाद कर दिया. घर तोड़े जाने से ग्रामीणों में डर समा गया है. ग्रामीणों ने बिंजु की मुखिया ज्योति सिंह को इसकी जानकारी दी. मुखिया ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. पीड़ितों के घर का निरीक्षण कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.
ग्रामीणों ने बताया कि रविवार रात 9 बजे करीब 25 हाथियों का झुंड लोरपोंडा के सेतासोकरा टोला में घुस गया. इस दौरान एक दंतैल हाथी ने विष्णु रौतिया, सुकांति सिंह, सालमी जोजो, दुर्पति रौतियाइन के घर को तोड़ कर घर में रखे अनाज को चट कर गये. हाथियों ने सोमरा तुरी, दुंदु, रौतिया तथा बोड़ेता के मालीरंजन गोप की धान फसल को रौंद दिया. केले के पेड़ को भी क्षति पहुंचाया. अनाज खाने के लिए दंतैल हाथी सुकांति सिंह के कमरे में दरवाजा के रास्ते घुस गया. इस दौरान कमरे में सुकांति सास और ससुर के साथ मौजूद थी. सुकांति ने बताया कि हाथी घर तोड़ने का प्रयास कर रहा था, तो वह कमरे में छिपकर बैठ गयी. हाथी ने दरवाजे को धक्का देकर खोल दिया. घर में घुसकर चावल खाने लगा. घरवाले कमरे के एक कोने में दुबके रहे. चावल खाने के बाद हाथी को बाहर निकलने में परेशानी होने लगी, तो वह सूंड से घर की खपरैल छत तोड़ने की कोशिश की. आधे घंटे कमरे में रहने के बाद हाथी दरवाजा के रास्ते निकल गया.कांगलाडीह में हाथियों ने धान की फसल रौंदी
चांडिल. चांडिल रेंज के कांगलाडीह में सोमवार की रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. हाथियों ने खेत लगे धान को अपना निवाला बनाया व रौंद कर बर्बाद कर दिया. मंगलवार की सुबह किसानों को पता चला. किसानों ने बताया कि धान पक कर तैयार हो चुका है. किसान काटने की तैयारी में लगे हैं. ग्रामीण किसानों ने वन विभाग से मांग करते हुए कहा कि वन विभाग जंगली हाथियों को क्षेत्र से दूर भगायें, ताकि ग्रामीण किसान अपनी फसल को सही सलामत घर ला सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
