Chaibasa News : ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केंद्र केरा को नियमित खोलने की मांग की

चक्रधरपुर प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र केरा को नियमित रूप से चालू रखने और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग

By ATUL PATHAK | November 26, 2025 11:06 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र केरा को नियमित रूप से चालू रखने और ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग को लेकर बुधवार को समाजसेवी कामाख्या प्रसाद साहू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र महीने में मात्र 8–10 दिन ही खुलता है, जबकि इस पर पंचायत के 10 गांव निर्भर हैं. नियमित सेवा नहीं मिलने से गरीब ग्रामीण उपचार से वंचित हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि 2021 में नियुक्त सीएचओ सोनी दास नियमित सेवा देती थीं, दवा उपलब्ध कराती थीं और जांच भी होती थी, परंतु सितंबर में उनका तबादला चाईबासा कर दिया गया. उनके स्थान पर भेजे गए सीएचओ ने भी केंद्र में कार्य करने में असमर्थता जताते हुए विभाग को आवेदन दिया. वर्तमान में एएनएम नेहा प्रमाणिक द्वारा सीमित दिनों में ही केंद्र संचालित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है