Chaibasa News : बीडीओ की कार्यशैली के खिलाफ जनाक्रोश, बर्खास्तगी की मांग

जगन्नाथपुर. लोगों ने रैली निकाल अनुमंडल कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया

By ATUL PATHAK | October 21, 2025 11:43 PM

जगन्नाथपुर. जगन्नाथपुर के बीडीओ सत्यम कुमार की कार्यशैली व तानाशाही के खिलाफ स्थानीय जनता ने मंगलवार को सांकेतिक आक्रोश रैली निकालकर अनुमंडल कार्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर बीडीओ को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की. कोल्हान हितैषी पुस्तकालय से शुरू हुई आक्रोश रैली का नेतृत्व पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, झारखंड आंदोलनकारी नवाज हुसैन, ज्वाला कोड़ा और मंजीत कोड़ा ने संयुक्त रूप से किया. वक्ताओं ने आरोप लगाया कि बीडीओ सत्यम कुमार के तानाशाही रवैये से सरकारी कर्मचारी, पंचायत प्रतिनिधि (मुखिया, पंचायत समिति सदस्य) के साथ-साथ आम जनता भी त्रस्त है. मुख्यमंत्री को भेजे गये ज्ञापन में कहा गया कि बीडीओ की कार्यशैली से जगन्नाथपुर की जनता परेशान है. आरोप लगाया कि जनकल्याणकारी योजना में बिचौलियों के माध्यम से लाभुकों से वसूली करायी गयी. प्रदर्शनकारियों ने बीडीओ सत्यम कुमार के विरुद्ध उच्चस्तरीय निगरानी जांच कराने की मांग की. वहीं सरकार से एक सप्ताह के भीतर बीडीओ को बर्खास्त करने की मांग की गयी. मांग पूरा नहीं होने पर दिसंबर से चक्का जाम किया जायेगा. इस संबंध में जगन्नाथपुर के बीडीओ सत्यम कुमार ने कहा कि लगाये गये सभी आरोप बेबुनियाद हैं. मौके पर नवाज हुसैन, मंजीत कोड़ा, बलराम लागुरी, पुत्कर लागुरी, शंकर चतोम्बा, ललित बोबोंगा, क्रांति तिरिया, ज्वाला कोड़ा, समियल लागुरी, विपिन हेमब्रम, अशोक पान, विनीत लागुरी, विकास केराई, बोनी प्रसाद सिंकु, बीणा कोड़ा, सुनील अंगरीय, फिरोज अहमद, दुम्बी तिरिया, कृष्णा सिंकु, सीताराम लागुरी, सोहेल अहमद, मुमताज़ आलम, जेनाराम केराई, निर्मल सिंकु, गोमा सुरेन, सुरेंद्र सिंकु समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है