Chaibasa News : अकेले की-मैन से नहीं चलेगा काम, निगरानी कर्मचारी तैनाती की मांग

ट्रैक मेंटेनरों ने जीएम को सौंपा ज्ञापन, पेट्रोल मैन व कीमैनों की सुरक्षा की लगायी गुहार

By AKASH | November 30, 2025 11:14 PM

चक्रधरपुर.

रेलवे ट्रैक पेट्रोलमैन व की-मैनों की लगातार हो रही मौत से आहत ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन दक्षिण पूर्व रेलवे के कार्यकारी उपाध्यक्ष अनूप सिंह व जोनल उपाध्यक्ष बृजेश राय ने शनिवार को खड़गपुर दौरे पर आये दपू रेलवे के महाप्रबंधक अनिल मिश्रा से सुरक्षा की गुहार लगायी है. उन्होंने रेल जीएम को मांग पत्र सौंपकर दपू रेलवे के ट्रैक पेट्रोलमैन व की-मैनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व ड्यूटी में निगरानी कर्मी की तैनाती करने की मांग की है. श्री सिंह ने कहा कि रेलवे में ट्रेनों की गति बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है. ऐसे में ट्रैक सुरक्षा के लिए एक अकेला की-मैन को ड्यूटी लगाना उचित नहीं है. उस ट्रैकमैन के साथ-साथ ट्रेनों में यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों के साथ भी अन्याय है. एक अकेला की-मैन को रात्रि पेट्रोलिंग करने के दौरान सैकड़ों समस्याओं का सामना करता है. उन्होंने कहा कि जब ड्यूटी करने वाला ट्रैकमैन खुद सुरक्षित नहीं है, तो रेलवे ट्रैक की सुरक्षा कैसे होगी. हर दिन कोई न कोई ट्रैकमैन ड्यूटी पर अकेले होने के कारण मौत के गाल में समा रहे हैं. अगर की-मैन के साथ एक निगरानी कर्मचारी तैनात किया जाये, तो ट्रैकमैन के साथ-साथ ट्रैक की भी सुरक्षा सुनिश्चित होगी. उन्होंने ऐसी घटना को रोकने व की-मैन के साथ एक निगरानी कर्मचारी की तैनाती करने व सुरक्षा के लिये रक्षक उपकरण उपलब्ध कराने की मांग की है.

अलारसा ने ट्रैक मेंटेनरों की हो रही मौत पर दुख जताया : ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) ने ट्रैकमेंटेनरों की हो रही मौत पर दुख व्यक्त किया है. अलारसा दपू रेलवे के महासचिव एसपी सिंह ने सभी लोको पायलटों से कर्व (घुमाव) व जहां सीधे दिखाई नहीं देता है, वहां पर हॉर्न (सीटी) लगातार बजायें. उन्होंने रक्षक यंत्र सभी ट्रैकमेंटेनरों को उपलब्ध कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है