Chaibasa News : पलामू को पराजित कर पश्चिमी सिंहभूम क्वाफा में
अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता:पश्चिमी सिंहभूम के राजीव रंजन को मिला मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार
चाईबासा.राज्य क्रिकेट संघ की ओर से आयोजित अंतर जिला अंडर-23 क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत मंगलवार को खेले गये मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने पलामू को 75 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. अब क्वार्टर फाइनल में पश्चिमी सिंहभूम का मुकाबला ग्रुप-डी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम के साथ तीन मार्च को लातेहार में ही होगा. लातेहार में खेले गये मंगलवार के मैच में टॉस पलामू के कप्तान ने जीता. पश्चिमी सिंहभूम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पश्चिमी सिंहभूम की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 296 रन का स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाज राजीव रंजन ने 15 चौके की मदद से 89 नाबाद रन तथा सुमित शर्मा ने भी 15 चौके की सहायता से 87 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में ललित सिंह ने 29, कप्तान अजित सिंह ने 22, सिद्धार्थ अग्रवाल ने 17 तथा अनिश गुप्ता ने 15 रनों का योगदान दिया. पलामू की ओर से गेंदबाजी करते हुए राज वर्मा, अभिनव कुमार एवं अनिकेत कुमार ने दो-दो विकेट हासिल किए. जबकि चैतन्य पिपलानी एवं विकास कुमार को एक-एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरा पलामू ने 49.5 ओवर में सिर्फ 221 रन ही बना सका. पलामू की ओर से अभिनव सिंह राठौड़ ने आठ चौके एवं एक छक्का की मदद से 51 रन तथा उद्घाटक बल्लेबाज स्पर्श राज ने पांच चौके की सहायता से 50 रन बनाए. पश्चिमी सिंहभूम की ओर से कप्तान अजित सिंह ने 37 रन देकर तीन विकेट, ललित सिंह ने 42 रन देकर तीन विकेट तथा तन्मय तंतुबाई ने 36 रन देकर दो विकेट हासिल किए. गौरव सिंह एवं आशीष कुमार सिंह को एक-एक विकेट मिला. पश्चिमी सिंहभूम के बल्लेबाज राजीव रंजन को शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
