Chaibasa News : हाथी के हमले से दंपती घायल
मझगांव के अंबाइमारचा गांव में हुई घटना, इलाके में दहशत
प्रतिनिधि, मझगांव
मझगांव प्रखंड के अंबाइमारचा गांव में जंगली हाथियों ने शनिवार भोर में दंपती पर जानलेवा हमला कर दिया. इसमें अंबाईमारचा गांव की सहचरी देवी (45) और कालीपद राउत (55) गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, सहचरी सुबह में शौच के लिए खेत की ओर गयी थी. इसी दौरान झाड़ियों में छिपे जंगली हाथी ने उनपर हमला कर दिया. सहचरी देवी के चिल्लाने पर उसका पति कालीपद राउत (55) बचाव के लिए पहुंचा, तो हाथी ने उसपर भी जानलेवा हमला कर दिया. हाथी के हमले से सहचरी देवी का दाहिना पैर व सिर में गंभीर चोट लगी है. वहीं उसके पति कालीपद राउत को भी घुटने में चोट लगी है. दोनों पति-पत्नी को गंभीर हालत के कारण बेहतर इलाज के लिए ओडिशा के करंजिया अस्पताल ले जाया गया है. यहां दोनों का इलाज चल रहा है. मालूम हो कि बीते कई दिनों से जंगली हाथियों का झुंड प्रखंड क्षेत्र के जंगलों में डेरा जमाये है. चार दिन पहले इस पंचायत में कई घरों को तोड़ दिया था. इसके बावजूद वन विभाग अभी तक मौन धारण किए हुए है. वन विभाग के उदासीन रवैया के कारण लोगों में आक्रोश बढ़ते जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
