Chaibasa News : उचित मजदूरी दर की मांग पर मजदूर से मारपीट मुंशी और राजमिस्त्री के खिलाफ शिकायत दर्ज
टोंटो और टोपाबेड़ा के बीच देव नदी पर बन रहे पुल में मेसर्स बेदी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा शुरुआत से ही मजदूरों को सरकारी निर्धारित दर से कम मजदूरी दी जा रही थी
झींकपानी. टोंटो और टोपाबेड़ा के बीच देव नदी पर बन रहे पुल में मेसर्स बेदी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा शुरुआत से ही मजदूरों को सरकारी निर्धारित दर से कम मजदूरी दी जा रही थी. जब मजदूरों ने उचित वेतन की मांग की, तो कंपनी के मुंशी और राजमिस्त्री ने विरोध करने वाले मजदूर पर हमला कर दिया. घायल मजदूर प्रयाग मुंडा (42), रामगढ़ निवासी है. आरोपित मुंशी कुशेश्वर साव और राजमिस्त्री जानकी मुंडा ने उचित वेतन की मांग करने पर लोहे की रॉड से मारा व गाली-गलौज की. शनिवार को जब प्रयाग मुंडा घायल होकर बेहोश हुआ तो ग्रामीणों ने उन्हें सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचाया. इलाज के बाद जब वह अपना सामान लेने निर्माण स्थल गये तब मुंशी ने फिर से दुर्व्यवहार किया. इसके बाद प्रयाग मुंडा ने टोंटो थाना में दोनों आरोपियों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. सामाजिक और प्रशासनिक पहलू पर यह मामला श्रम कानूनों के पालन पर गंभीर सवाल उठाता है. श्रमिकों को सरकारी दरों से कम मजदूरी देना अवैध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
