Chaibasa News : प्रतियोगिता से ग्रामीण प्रतिभा को मिलेगा बेहतर मंच : मधु कोड़ा

चाईबासा. अटल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

By AKASH | December 22, 2025 12:07 AM

चाईबासा.

सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में रविवार को भाजपा की ओर से आयोजित तीन दिवसीय अटल स्मृति फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का रंगारंग शुभारंभ किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने पंडिल दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पार्टी का झंडा फहराया गया. राष्ट्रगान के साथ विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. मैच का शुभारंभ पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने फुटबॉल में किक मारकर किया. मौके पर मधु कोड़ा ने कहा कि यह प्रतियोगिता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में आयोजित की जा रही है. इसमें सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की टीमों का मुकाबला होगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लगभग 150 टीमों ने आवेदन किया था. इसमें 64 टीमों का चयन किया गया है. प्रतियोगिता तीन दिनों तक चलेगी. इस प्रतियोगिता से ग्रामीण प्रतिभा को अपना प्रदर्शन दिखाने का बेहतर मंच मिलेगा. पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि ग्रामीण बच्चों को आगे बढ़ने का अवसर के रूप में अटल फुटबॉल प्रतियोगिता को देखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले में खिलाड़ियों की कमी नहीं है. सिर्फ उन्हें तराशने की जरूरत है. बताया कि 23 दिसंबर को फाइनल मुकाबला होगा. इसके बाद विजेता टीम को 1,00,000 (एक लाख रुपये) एवं उपविजेता टीम को 70000 रुपये, तीसरे स्थान प्राप्त टीम को 50000 एवं चौथे स्थान प्राप्त टीम को नकद 30000 की राशि प्रदान की जायेगी. इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनूप सुल्तानियां, जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष सतीश पुरी, प्रताप महतो कटियार, नगर अध्यक्ष राकेश पोद्दार, मनोज लेयांगी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है