Chaibasa News : प्रतियोगिता से बच्चों का बढ़ता है मनोबल

सर्वो का निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

By AKASH | November 30, 2025 12:33 AM

चक्रधरपुर.

दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन (सर्वो) चक्रधरपुर ने शनिवार को रेलवे ऑफिसर क्लब में बच्चों का रेल मंडल स्तरीय निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया. इसमें मुख्य अतिथि सर्वो की अध्यक्ष निक्की हुरिया थी. समारोह का शुभारंभ श्रीमती हुरिया ने किया. इस दौरान गीत व नृत्य से बच्चों ने अपने प्रतिभा को प्रदर्शित किया. समारोह में सर्वो अध्यक्ष निक्की हुरिया ने निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. बच्चों कीकला व लेखनी की सराहना की. वहीं बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों में आत्मविश्वास व मनोबल बढ़ता है. कार्यक्रम का संचालन सर्वो की सचिव भारती मीणा ने किया. इस अवसर पर दिव्या, लोपामुद्रा मिश्रा, स्कूली बच्चे व अभिभावक उपस्थित थे. मालूम रहे कि 24 सितंबर को सर्वो की ओर से रेल मंडल स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी.

निबंध प्रतियोगिता के विजेता

निबंध प्रतियोगिता में झारसुगुड़ा की बिनाशा बिनाया नाइक, बंडामुंडा के गौरव कुमार, आर्या कुमारी, चक्रधरपुर के सुमित हेम्ब्रोम, चक्रधरपुर की श्रेया दत्ता, डांगुवापोसी के विद्या कुमारी, टाटानगर की रिद्धि राज, अनिका कुमारी, सीनी की आकंक्षा सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके अलावा द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले विजेता प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र व पुरस्कार दिया गया.

ड्राइंग व पेटिंग के विजेता प्रतिभागी

झारसुगुड़ा के शिवांश कुमार, बंडामुंडा की विद्या साहा, देबांक्षी पुर्ति, चक्रधरपुर के स्मथ हेम्ब्रोम, अनविशा पुज्या, चक्रधरपुर की देवदिप्ता मुखर्जी, सीनी के नक्ष राज, डांगुवापोसी के रेयांश कुमार प्रजापति, टाटानगर की वैभवी, डांगुवापोसी की अराध्या कुमारी, गार्डनरीच के शेयद सकीब, देविका पुर्ति को प्रथम स्थान आने पर पुरस्कृत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है