Chaibasa News : रैयतों को अधिग्रहित जमीन का नहीं मिला मुआवजा, सचिव से शिकायत

ओडिशा बॉर्डर पथ के चौड़ीकरण के लिए भूमि का अधिग्रहण किया गया

By AKASH | November 27, 2025 11:52 PM

मझगांव.

कुमारडुंगी प्रखंड के कुदाहातु चौक से उसामवीर ओडिशा बॉर्डर पथ के चौड़ीकरण में बाइहातु व टियापोसी के रैयतों की जमीन का अधिग्रहण किया गया था. रैयतों ने आरोप लगाया कि 10 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. रैयतों ने कहा है कि मुआवजा राशि नहीं देना पदाधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है. इसे लेकर पीड़ित रैयतों ने पथ निर्माण के सचिव को आवेदन सौंपकर मुआवजा भुगतान करने की मांग की. रैयत गुरुचरण बागे व बृजमोहन बागे ने पथ निर्माण सचिव को पत्र लिखकर कहा कि हम सभी रैयतों की जमीन सड़क चौड़ीकरण में अधिग्रहण किया गया, परंतु अभी तक मुआवजा नहीं मिला है. जिला स्तर पर कई बार विभागीय पदाधिकारियों को आवेदन दिया, परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई. यदि विभाग 15 दिनों के अंदर मुआवजा भुगतान नहीं करता है तो उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर की जायेगी. मौके पर गुरुचरण बागे, बृजमोहन बागे, अखय पान, फूलचंद बिरुवा, तरणी सेन बारिक, सिंगा सिंकु, प्रदीप बागे, प्रकाश सिंकु, कृष्ण चंद्र बागे, चंद्रमोहन पिंगुवा व बेगम बागे आदि रैयत मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है