Chaibasa News : उद्योग जगत के आधार स्तंभ सीताराम रुंगटा को शहरवासियों ने किया नमन
चाईबासा. कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर किया याद
चाईबासा.
शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति सह समाजसेवी स्व. सीताराम रुंगटा की 106वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनायी गयी. सदर बाजार स्थित रुंगटा हाउस सहित चाईबासा के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. रुंगटा हाउस में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में उनके छोटे पुत्र उद्योगपति सह समाजसेवी मुकुंद रुंगटा एवं कंपनी के कर्मचारियों ने बारी-बारी से स्व. रुंगटा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं, मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि के साथ लोगों के बीच पूड़ी-सब्जी का वितरण किया गया. मांगीलाल रुंगटा, मारवाड़ी हिन्दी मध्य विद्यालय सहित अन्य संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित कर स्व. रुंगटा को नमन किया गया.सीताराम रुंगटा की जयंती पर मारवाड़ी सम्मेलन ने लगाया रक्तदान शिविर
चाईबासा.
पश्चिम सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा शाखा के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को पूर्व संरक्षक स्व सीताराम रुंगटा की 106वीं जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया. इसमें सम्मेलन के पदाधिकारियों, शहरवासियों के साथ कांग्रेस व भाजपा के सदस्यों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. मारवाड़ी सम्मेलन ने स्व सीताराम रुंगटा की जयंती पर सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें महिला व पुरुष दोनों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में नरेश मित्तल, सुशांत कुमार, धनेश्वर पान, मनीष गोयल, जोनी सर्राफ, सरवन खोवाला, रामस्वरूप अग्रवाल समेत अन्य शामिल हुए. वहीं जयंती पर जिला मारवाड़ी सम्मेलन चाईबासा ने पूड़ी, कचौड़ी, सब्जी व जलेबी का स्टाल लगाकर लोगों के बीच वितरित किया. इन सभी कार्यक्रम में पश्चिम सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के एसआर रुंगटा ग्रुप के निदेशक मुकुंद रुंगटा, सम्मेलन के सलाहकार अनिल मुरारका, जिला अध्यक्ष अशोक विजयवर्गीय, झारखंड प्रांत के कोल्हान प्रमंडल के उपाध्यक्ष रमेश खिरवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजकुमार मुंधडा, जिला कोषाध्यक्ष रामस्वरूप अग्रवाल, शाखा कोषाध्यक्ष धीरज अग्रवाल, भाजपा नेत्री गीता बालमुचु, कांग्रेस जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय, भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश पोद्दार उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
