Chaibasa News : एकलव्य विद्यालय में प्रखंड के बच्चों का नामांकन हो : समिति

समिति ने एकलव्य विद्यालय में स्थानीय बच्चों की उपेक्षा का लगाया आरोप

By ANUJ KUMAR | April 22, 2025 11:51 PM

झींकपानी. जिला के टोंटो प्रखंड के हेस्सा सुरनिया स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए स्थानीय बच्चों की उपेक्षा का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसे लेकर एकलव्य विद्यालय आरक्षण संघर्ष समिति टोंटो के बैनर तले आंदोलन करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके तहत टोंटो प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में जागरूकता व संपर्क अभियान चलाया जा रहा है. इस संबंध में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक आयोग को पत्र लिखा गया है. इसमें कहा गया है कि एकलव्य विद्यालय टोंटो का परीक्षा परिणाम फर्जी तरीके से निकाला गया है. घोषित परीक्षा परिणाम में प्रखंड व स्थानीय बच्चों की उपेक्षा की गयी है. परीक्षा परिणाम में अन्य प्रखंड के बच्चों को प्राथमिकता दी गयी है. एकलव्य विद्यालय आरक्षण संघर्ष समिति, टोंटो ने राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक आयोग से मांग की है कि प्रखंड के बच्चों का मेरिट आधार पर विद्यालय में नामांकन किया जाये. समिति ने कहा कि उनकी मांगें नहीं माने जाने पर जिला में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है