Chaibasa News : मनोहरपुर : छत से गिरने से युवक और बालक हुआ घायल

छत से गिरने से युवक और बालक हुआ घायल

By ATUL PATHAK | June 4, 2025 11:15 PM

मनोहरपुर. मनोहरपुर प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों में छत से गिरकर एक युवक और एक बालक घायल हो गया. पहली घटना बुधवार सुबह करीब 4 बजे की है. प्रखंड के रायकेरा गांव निवासी राजेश धोबी (32) नामक युवक नींद में छत से गिरकर घायल हो गया. घटना के बाद परिजन उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. यहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जबकि दूसरी घटना बुधवार दोपहर जोजोगुटू गांव की है. वहां दोस्तों के साथ खेलने के क्रम में नेल्सन गुड़िया (8) स्कूल की छत से गिर गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया है. चिकित्सकों के मुताबिक वह खतरे से बाहर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है