Chaibasa News : तालाब में नहाने गये 5 वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत

तांतनगर. शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों से खाेजबीन शुरू की

By Prabhat Khabar News Desk | February 24, 2025 12:06 AM

चाईबासा. तांतनगर प्रखंड के बड़ाकोयता गांव के एक तालाब में डूबने से पांच वर्षीय अंकित पुरती की मौत हो गयी. वह दारा गांव का रहने वाला था. बताया गया कि अंकित शुक्रवार को दिन में नहाने के लिए गांव के पास तालाब में गया था. शाम तक वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन करते हुए तालाब की ओर गये. तालाब के स्नानघाट के पास उसका पैंट-शर्ट पड़ा मिला. इससे लोगों ने आशंका जतायी कि अंकित पुरती तालाब के गहरे पानी में डूब गया है. इसके बाद ग्रामीणों ने पानी में घुसकर खोजबीन की. लेकिन कुछ नहीं मिला. दूसरे दिन शनिवार की सुबह करीब 11 बजे पानी में उफलाता हुआ उसका शव मिला. लोगों ने शव को पानी से बाहर निकाला. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही शनिवार शाम को पुलिस गांव पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नाना रामसिंह बोयपाई ने बताया कि नाती अंकित को अपने घर में रखा था. उसके पिता सलमान पुरती बाहर मजदूरी करने गया है. घटना की जानकारी दामाद को दे दी गयी है. उन्होंने बताया कि पुराना सरकारी तालाब को मरम्मत कर गहरा कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है