Chaibasa News : सड़क पार कर रहे बच्चे की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत

मनोहरपुर थाना के काशीपुर गांव के पास हुई घटना

By AKASH | December 1, 2025 11:49 PM

मनोहरपुर

मनोहरपुर थाना के काशीपुर गांव में सोमवार शाम में ट्रैक्टर की चपेट में आने से 10 वर्षीय अंकित नायक की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक घटना के समय वह अपने मामा के पास सामान पहुंचाने के लिए सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान मनोहरपुर की ओर से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया. घटना के बाद परिजन बच्चे को उठाकर मनोहरपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. जानकारी के मुताबिक अंकित सारगीडीह गांव के मध्य विद्यालय में पढ़ता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है