Chaibasa News : फाइनल में चाईबासा एफसी ने स्मार्ट ब्वॉयज को हराया

कुमारडुंगी. दोहडी ओमोन दिरी युवा क्लब की फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 11:59 PM

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम के कुमारडुंगी प्रखंड में श्रीश्री शिवरात्रि पूजा समिति ने दोहडी ओमोन दिरी युवा क्लब के तत्वावधान में फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की. फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि विधायक निरल पूर्ति शामिल हुए. फाइनल मैच चाईबासा एफसी और स्मार्ट ब्वॉयज क्लब कोकरकट्टा के बीच खेला गया. इसमें चाईबासा एफसी एक गोल से विजयी रहा. मुख्य अतिथि ने कहा कि झारखंड सरकार खेल के विकास के लिए लगातार काम कर रही है. युवाओं को अपने खेल पर विशेष ध्यान देना चाहिए. वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश राज्य का नेतृत्व कर सकें.

युवा नशापान और गलत रास्ते से दूर रहें : निरल

विधायक ने कहा कि हम सोच बड़ी रखेंगे, तो परिणाम बेहतर आयेगा. हमें लक्ष्य के अनुरूप मेहनत करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हमारे पास संसाधन की कमी है, लेकिन हौसला, जज्बा और मेहनत से हम पीछे नहीं है. मेहनत करने वाले कभी असफल नहीं होते हैं. ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कमी नहीं है. उन्हें निखारने के लिए कड़ी मेहनत और लगन की जरूरत है. युवा नशापान और गलत रास्ते से दूर रहें. हमारी सरकार गरीब, पिछड़ा और वंचित लोगों के साथ खड़ी है.

महिलाओं ने रखीं समस्याएं, आश्वासन मिला

इस दौरान स्थानीय महिलाओं ने विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं. विधायक ने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान कर दिया जाएगा. मौके पर जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पिंगुवा, भूषण पिंगुवा, उप प्रमुख बुधराम हेंब्रम, दिनेश महाराणा व विभूति भूषण गौड़ आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है