Chaibasa News : झांकी और प्रभु गान से गूंजा चक्रधरपुर प्रखंड

यीशु ख्रीस्त राजा पर्व की भव्य झांकी व शोभायात्रा निकली

By ATUL PATHAK | November 23, 2025 11:21 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर में यीशु ख्रीस्त राजा का पर्व रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर यीशु के आगमन की तैयारी में झांकी और शोभायात्रा निकाली गयी, जिसमें पोड़ाहाट अनुमंडल के विभिन्न चर्चों के सैकड़ों अनुयायी शामिल थे. मांदर और अन्य पारंपरिक वाद्य यंत्रों की धुन के साथ गीत गाकर परमेश्वर की स्तुति की गयी. प्रभु गान से चक्रधरपुर गूंज उठा. शोभायात्रा में शामिल भक्तों ने हाथों में पुस्तिका, झंडे और बैनर लेकर ख्रीस्त राजा के प्रेम और साम्राज्य विस्तार का संदेश दिया.

कारमेल स्कूल से निकली झांकी सह शोभायात्रा :

झांकी सह शोभायात्रा कारमेल स्कूल से निकली और मुख्य सड़क मार्ग से होकर प्रेम निवास, पंच मोड़, ऑफिसर्स क्लब, डीएसपी बंगला, लाल गिरजा होते हुए पोटका स्थित सेंट जेवियर्स इंग्लिश स्कूल परिसर में समाप्त हुई. मिस्सा के अंत में सभी ने आशीष प्राप्त किया और भोजन के बाद अपने-अपने घर गये. इस आयोजन में रांची के फादर विपिन पाणि, चक्रधरपुर ख्रीस्त राजा चर्च के पल्ली पुरोहित फादर पौलुस बोदरा, सहायक पल्ली पुरोहित फादर एस. पुथुमय राज, कराइकेला पारिश के फादर समीर सोरेंग सहित कई उपस्थित थे. सैकड़ों लोगों ने इस पर्व में भाग लेकर धार्मिक उत्साह का प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है