Chaibasa News : कुमारडुंगी : बैल व्यापारी से पिस्तौल का भय दिखा लूट
छह अपराधियों ने 85 हजार नकद, मोबाइल व चांदी की चेन लूटी
चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के कुमारडुंगी थानांतर्गत बलांडिया जंगल में दिन दहाड़े बैलों के व्यापारी से अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर 85 हजार रुपये, मोबाइल व चांदी की चेन लूट ली. घटना सोमवार (आठ दिसंबर) की है. पीड़ित अर्जुन महाकुड़ कुमारडुंगी के निवासी हैं. जानकारी के अनुसार, वह हाटगम्हरिया बाजार में बैल बेचकर बाइक से घर जा रहे थे. रास्ते में बलांडिया जंगल के पास घात लगाकर तीन अपराधियों ने रास्ता रोका. बाइक रोकते ही दो और अपराधी बाइक के पास आये. एक ने सिर पर पिस्टल सटा दिया. विरोध करने पर जंगल के अंदर से और तीन अपराधी निकले. इनमें से एक के पास हंसुआ था. अपराधियों ने रुपये निकलने को कहा. रुपये नहीं निकाला, तो मारपीट की. जबरदस्ती जेब से रुपये निकल लिये. वह किसी तरह कुमारडुंगी थाना पहुंचे. अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. थाना प्रभारी रंजीत उरांव ने बताया कि अज्ञात छह अपराधियों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया गया है. हाटगम्हरिया और मंझारी थाना के साथ संयुक्त दल का गठन किया गया है. इसमें टेक्निकल टीम शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
