Chaibasa News : लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें विद्यार्थी : डीआइजी
संत जेवियर्स हाइस्कूल व लुपुंगुटू कॉलेज का मना वार्षिकोत्सव
चाईबासा. संत जेवियर्स उच्च विद्यालय एवं लुपुंगुटू कॉलेज का वार्षिकोत्सव रविवार को आयोजित किया गया. इस मौके पर बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें 100 मीटर, 200 मीटर ,800 मी , पोल क्लाइंबिंग, स्लो साइकिल, बोट रेस, केकड़ा रेस, ट्रेन रेस का आयोजन किया गया. इसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. खेलकूद प्रतियोगिता में ब्रावो हाउस ओवरऑल चैंपियन बना. पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रहा. विशिष्ट अतिथि के रूप में अभय कुजूर ने जीवंत उदाहरण के साथ छात्रों का मनोबल बढ़ाया. वहीं मुख्य अतिथि डीआइजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मैदानी क्रियाकलापों के बारे में बच्चों को जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियों पर भी ध्यान देंं. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है. खेलकूद एवं मैदानी क्रियाकलापों से मन उत्साहित रहता है. विद्यार्थियों को लक्ष्य तय करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के अंत में जेवियर शकुंतला बलमुचू, जेवियर आयुष हेंब्रम, आदर्श विद्यार्थी बुधन सिंह हेंब्रम व जयंती हेंब्रम की अगुवाई में अंतिम मार्च पास्ट किया गया. मौके पर विशिष्ट अतिथि फादर जोसेफ एंथोनी, विद्यालय के सचिव फादर पीडी थॉमस, प्राचार्य फादर किशोर लुगुन, किशोर तामसोय, डॉ जगन्नाथ हेंब्रम डॉ विजय मुधड़ा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
