Chaibasa News : अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष के दो- दो दावेदार, हाईकमान लेगा फैसला
जगन्नाथपुर. झामुमो का प्रखंड सम्मेलन सह प्रखंड समिति पुनर्गठन कार्यक्रम
जैंतगढ़.झामुमो का प्रखंड सम्मेलन सह प्रखंड समिति पुनर्गठन का आयोजन बुधवार को जगन्नाथपुर स्टेडियम में हुआ. यहां पर्यवेक्षक और संयोजक मंडली के सदस्यों ने राय शुमारी के बाद अपना निर्णय लिफाफा में बंद कर दिया. अब हाई कमान निर्णय लेगा. प्रखंड सम्मेलन जिला संयोजक प्रमुख सोनाराम देवगम, जिला संयोजक मंडली सदस्य सह प्रखंड प्रभारी इकबाल अहमद की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. सम्मेलन में जिला संयोजक मंडली के सदस्य राहुल प्रताप आदित्य, अभिषेक सिंकु व 16 पंचायतों की नव गठित समिति के अध्यक्ष, सचिव व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.सम्मेलन में अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार, सचिव के लिए दो, कोषाध्यक्ष के लिए दो और संगठन सचिव के लिए एक प्रस्ताव आये. वहीं, उपाध्यक्ष व संयुक्त सचिव पद के लिए तीन- तीन पदों में कुल दो- दो छह दावेदार सामने आये. जिला से आयी चुनाव समिति ने सभी प्रस्ताव को जिले व केंद्रीय संयोजक मंडली की राय शुमारी के लिए सुरक्षित रख लिया.
बैठक में ये थे उपस्थित
बैठक में निशार हुसैन, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष संदेश सरदार, पूर्व प्रखंड सचिव शरीख राजा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अजीत कुंकल, पूर्व प्रखंड कोषाध्यक्ष सोमनाथ सोय, पूर्व प्रखंड उपाध्यक्ष मैराम जेराई, पूर्व उपाध्यक्ष करताल सिंह सरदार, चंद्रमोहन लागुरी, जगबंधु गोप, कुमार करवा, प्रखंड संयोजक मंडली सदस्य शिव सिंकु, मानसिंह पिंगुआ, तुलसीनाथ केराई, हरीश हेमब्रोम, आनंद करवा, सेलय पूर्ति, किशोर दौराइबुरु, वाशीद अहमद, कृष्णा महतो, जॉन पुरती आदि उपस्थित हुए. प्रखंड संयोजक प्रमुख महेंद्र तिरिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
