Chaibasa News : सोशल मीडिया पर प्यार, धोखा और ब्लैकमेल का आरोपी बिहार से गिरफ्तार
जगन्नाथपुर पुलिस की कार्रवाई, पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो वायरल किया
जगन्नाथपुर. पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने साइबर अपराध और ब्लैकमेलिंग के मुख्य आरोपी मो. शमसेर अली उर्फ शमसेर आलम (39) को बिहार के औरंगाबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी पर जगन्नाथपुर निवासी पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर पांच लाख रुपये मांगने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप है. पीड़िता ने लिखित शिकायत में बताया कि आरोपी ने कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से संपर्क किया. उसने शादी का झांसा देकर विश्वास जीत लिया. वर्ष 2023 में आरोपी ने शादी से इनकार कर दिया.
दहेज नहीं मिलने पर तोड़ा रिश्ता, चुपके से कर ली दूसरी शादी:
वर्ष 2023 के नवंबर माह में आरोपी ने यह कहते हुए शादी से इनकार कर दिया कि लड़की वाले पर्याप्त दहेज नहीं दे रहे हैं. इसी बीच आरोपी के भाई निसार अली ने चुपके से शमशेर की शादी बिहार में किसी अन्य लड़की से करवा दी. यह बात पीड़िता से छिपाई गयी.शिकायत के अनुसार, शादी से इनकार के बाद आरोपी ने पीड़िता की आपत्तिजनक एडिटेड तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं. इन तस्वीरों को हटाने के बदले पांच लाख रुपये की मांग की गयी. रकम नहीं देने पर लगातार मिल रहीं धमकियों के कारण पीड़िता मानसिक प्रताड़ना का शिकार हुई.4 दिसंबर, 2025 को दर्ज कराया मामला:
इस संबंध में जगन्नाथपुर थाना में 4 दिसंबर, 2025 को कांड संख्या 73/25 दर्ज किया गया. इसमें आइटी एक्ट 2000 सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था. पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अमित रेनु के निर्देश पर एसडीपीओ जगन्नाथपुर के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. तकनीकी सेल की मदद से आरोपी को 08 दिसंबर, 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया.स्मार्टफोन और पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें जब्त
आरोपी के पास से एक स्मार्टफोन और पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद हुईं. जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्तियों के साथ निजी जानकारी या तस्वीरें साझा न करें. साइबर अपराध से संबंधित किसी शिकायत को तुरंत दर्ज करायें. किसी प्रकार की सहायता के लिए डायल 112, टोल फ्री नंबर 1930 या अपने नजदीकी थाने से संपर्क करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
