Chaibasa news : प्रताप क्रिकेट क्लब को हरा एसआर रुंगटा ग्रुप फाइनल में

चाईबासा : बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में बीएल नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 12:10 AM

चाईबासा.पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की ओर से 32वीं बनवारी लाल नेवटिया टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. यहां दूसरे सेमीफाइनल मैच में गुरुवार को एसआर रुंगटा ने प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा को 38 रनों से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.अब रविवार 23 फरवरी को अपराह्न एक बजे से फाइनल मैच में एसआर रुंगटा ग्रुप का मुकाबला सेरसा चक्रधरपुर से होगा.

एसआर रुंगटा ग्रुप ने 201 रन बनाये

चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गये दूसरे सेमीफाइनल मैच में टॉस प्रताप क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता व विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने को आमंत्रित किया. एसआर रुंगटा ग्रुप के बल्लेबाजों ने निर्धारित बीस ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाये. विजय रोहित ने 54 गेंदों पर 14 छक्के और चार चौके की मदद से आक्रामक 124 रन बनाये. विकेटकीपर बल्लेबाज रोबिन ने भी 42 रन बनाये. प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से आकाश त्रिपाठी व प्रतीक अग्रवाल ने दो-दो विकेट लिये.

प्रताप क्रिकेट क्लब की टीम 163 रन ही बना सकी

इधर, जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रताप क्रिकेट क्लब की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया, पर पूरे बीस ओवर खेलकर सात विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी. प्रताप क्रिकेट क्लब की ओर से चक्रधर द्विवेदी ने 35, चक्रधर ने 32, अमन पासवान ने 28 व अनिस कुमार दास ने 21 रन बनाये. एसआर रुंगटा ग्रुप की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक कुमार महतो ने तीन, अमित कुमार सिंह ने दो व कप्तान अभिषेक कच्छप ने एक विकेट हासिल किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है