Chaibasa News : थैले में बेटे का शव ले जाने के मामले में भाजपा ने किया विरोध-प्रदर्शन

घटना में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करे सरकार : गीता कोड़ा

By AKASH | December 22, 2025 12:01 AM

चाईबासा.

चाईबासा के सदर अस्पताल से बच्चे का शव ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराये जाने के विरोध में भाजपाइयों ने रविवार को अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने किया. भाजपाइयों ने सदर अस्पताल से एंबुलेंस नहीं उपलब्ध कराये जाने की घटना को शर्मनाक बताया. पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि पिता डिंबा चातोंबा को एंबुलेंस नहीं मिलने के कारण अपने चार माह के बच्चे के शव को थैले में भरकर बस से नोवामुंडी के बालजुड़ी गांव ले जाना पड़ा. यह काफी दुखद घटना है. यह सरकार व स्वास्थ्य विभाग की घोर लापरवाही है. उन्होंने कहा कि 20 एंबुलेंस कहां गयी. 108 एंबुलेंस और दो शव वाहन भी हैं. कहा कि डिंबा चातोंबा ने अस्पताल प्रबंधन से एंबुलेंस के लिए गुहार लगायी थी. पर अस्पताल प्रबंधन ने उसे डांट फटकार लगाते हुए भगा दिया. कहा कि उसके पास रुपये भी नहीं थे. डिंबा चातोंबा ने लाचार होकर आसपास के लोगों से पैसे मांगकर जमा किया. इसके बाद एक झोला खरीदा और बच्चे के शव को झोला में रखकर गांव पहुंचा. इस घटना की जितनी भी भर्त्सना की जाये, वह कम है. इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अस्पताल प्रबंधन अस्पताल की व्यवस्था व कार्यशैली पर सुधार नहीं लाता है, तो आनेवाले दिनों में भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी.

व्यवस्था में सुधार करे अस्पताल प्रबंधन : बलमुचू

भाजपा नेत्री गीता बलमुचू ने कहा कि एक माह पूर्व सदर अस्पताल में थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों को एचआइवी संक्रमित रक्त चढ़ाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और बड़ी घटना सामने आ गयी है. यह अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही का उदाहरण है. उन्होंने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल लूट का अड्डा बन गया है. धरना-प्रदर्शन को जिला अध्यक्ष संजय पांडेय, प्रताप कटियार महतो और बबलू राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया. मंच संचालन भूषण पाटपिंगुवा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश पोद्दार ने दिया. इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. धरना-प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. इसमें शीघ्र कार्रवाई की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है