Chaibasa News : मंत्री दीपक के खिलाफ लोगों को भड़का कर राजनीति कर रही भाजपा : सोनाराम

झामुमो ने चंपाई सोरेन, मधु कोड़ा, गीता कोड़ा के पुतले के साथ जुलूस निकाला

By ATUL PATHAK | October 30, 2025 11:18 PM

चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिला झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गुरुवार को पोस्ट ऑफिस चौक पर भाजपा नेता चंपाई सोरेन, मधु कोड़ा, गीता कोड़ा और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का पुतला दहन किया. इसके पूर्व घंटाघर से पोस्ट ऑफिस चौक तक जुलूस निकाला गया. झामुमो जिलाध्यक्ष सोनाराम देवगम ने कहा कि नो एंट्री और सड़क दुर्घटनाओं में मौतों को मुद्दा बनाकर भाजपा नेता सुनियोजित साजिश कर लोगों को मंत्री दीपक बिरुवा के खिलाफ भड़का रहे हैं. राज्य सरकार और तेज तर्रार मंत्री दीपक बिरुवा की छवि धूमिल कर घाटशिला उपचुनाव में भुनाया जा सके.

साजिश के तहत डीसी से उलझे मधु कोड़ा :

श्री देवगम ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा स्वयं 4000 करोड़ के घोटालेबाज और खनन माफियायों के सरदार रहे हैं. आज भी गाड़ी पकड़ने और छोड़ने का खेल खेलकर खनन माफियाओं से कमीशन वसूली के धंधा में लिप्त हैं. सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ भेंट वार्ता के दौरान सोची समझी रणनीति के तहत मधु कोड़ा ने जानबूझ कर उपायुक्त से उलझने का काम किया. मामला और ज्यादा उलझे और उसकी आग में अपना राजनीतिक रोटी सेंकते रहें. जुलूस में झामुमो जिला सचिव राहुल आदित्य, जिला प्रवक्ता बुधराम लागुरी, दीपक प्रधान, इकबाल अहमद, विश्वनाथ बाड़ा, डोमा मिंज, मनोज लागुरी, निसार हुसैन, तहसीन अहमद, सोमनाथ चातर, मंगल तुबिद, नारायण तुबिद, दिनेश तुम्बलिया, सतीश सुंडी, मन्नाराम कुदादा, चंद्र मोहन बिरुवा, बिपिन पूर्ति, विकास गुप्ता, प्रेम गुप्ता, लाला राउत, दिनेश चंद्र महतो, दिलवर हुसैन, गणेश बोदरा, आग्ना कांडुलना, अकबर खान, बंधना उरांव, रीमू बहादुर, गोवर्धन चौरसिया, ताराकांत सीजुई, रघुनाथ तीयू, जवाहर बोईपाई, जारिफ अहमद, मोहम्मद शहीद, मोहम्मद अहकमूल, अहमद हुसैन, सब्बीर अहमद, राहुल तिवारी, हीरालाल कार्जी, तारिक रज़ा, राजू दास, संदेश सरदार, वाशिद अहमद, जगमोहन गोप, तूराम बिरुली, संजय दास, महती हांसदा, राजीव हांसदा, पुलेंद्र महतो, रंजीत गोप, दोफेदार हेसा, अर्जुन बानरा, प्रदीप लागुरी, उदय करवा, बिरसिंह सुंडी, मुन्ना सुंडी, राजाराम गुप्ता, परवेज कैसर, मोनिका बोईपाई, बसंती सुंडी, शीला जामुदा, सुनीता देवगम, रानी बारी, प्रमिला पिंगुवा, जस्मीन, सुखमति बानरा आदि शामिल रहे.

आदिवासियों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही भाजपा

सरायकेला. झामुमो जिलाध्यक्ष डॉ शिवेंदु महतो ने कहा कि भाजपा का कोल्हान बंद पूरी तरह विफल रहा. भाजपा आदिवासियों को बरगलाने और भ्रमित करने का प्रयास कर रही है, जो सफल नहीं होगा. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि चाईबासा की घटना भाजपा प्रायोजित थी. उसका उद्देश्य आदिवासी-मूलवासी के बीच आपसी वैमनस्य पैदा करना है, ताकि राज्य को अस्थिर किया जा सके. डॉ. महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में झारखंड की सरकार विकास की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है.

पूर्व सीएम चंपाई व बाबूलाल का पुतला फूंका :

झामुमो जिला कमेटी ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी का पुतला दहन किया गया. मौके पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो, केंद्रीय सदस्य गणेश चौधरी, जिला उपाध्यक्ष भोला मोहंती, नगर अध्यक्ष शंभु आचार्य, मांगीलाल महतो, घासीराम सोरेन, लीटू पटनायक, अमृत महतो, विशु हेंब्रम, सुधीर महतो, डब्बा सोरेन जिला सचिव बैद्यनाथ टुडू, दिलीप किस्कू, गुरुचरण मुखी, सौरव साहू, अविनाश कबी, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुशीला तांती, सरायकेला प्रखंड़ अध्यक्ष सुरेश हेम्ब्रम, तपन कामिला, सामु किस्कू, निरेन माझी, सुबल महतो, श्रीधर सिंहदेव, कृष्णा राणा, सूरज सिंह, पिंटू लोहार, संजय प्रधान, गोरा वर्मन समेत अन्य उपस्थित थे.

घाटशिला में हार देख बौखलायी भाजपा : गणेश महाली

झामुमो नेता गणेश महाली ने कहा कि भाजपा खोया जनाधार देख कर बौखला गयी है. घाटशिला उपचुनाव में अपनी हार को देख नौटंकी कर रही है. पूर्व सीएम ट्रैफिक व्यवस्था पर सवाल कर रहे हैं, परंतु वे खुद परिवहन मंत्री थे तब कुछ नहीं किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है