Chaibasa News : ड्रम से टकरायी बाइक, युवक की मौत

तांतनगर ओपी गेट पर हादसा, कुरसी गांव में फुटबॉल मैच देख घर लौट रहा था

By AKASH | November 24, 2025 10:33 PM

तांतनगर.

तांतनगर ओपी गेट के सामने सड़क दुर्घटना में किटीबासा निवासी सिकुर पुरती (39) की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. जानकारी के अनुसार, सिकुर पुरती रविवार की शाम सदर प्रखंड क्षेत्र के कुरसी गांव में फुटबॉल मैच देखने गया था. वहां से देर शाम मैच देखकर अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इस दौरान तांतनगर ओपी के सामने सड़क पर रखे ड्रम में बाइक टकरा गयी. घटना में बाइक के परखच्चे उड़ गये. वहीं सिकुर गंभीर रूप से घायल हो गया. ओपी में ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों ने आनन-फानन में सिकुर को अस्पताल पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने सिकुर को मृत घोषित कर दिया. रात को अस्पताल में शव रखा दिया गया. वहीं, सोमवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. सिकुर के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं. सिकुर तांतनगर ओपी क्षेत्र की सेरेंगबिल पंचायत अंतर्गत किटीबासा के रहने वाले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है