Chaibasa News : साइबर अपराधियों से सावधान रहें सेवानिवृत्त रेलकर्मी : डीआरएम
चक्रधरपुर रेल मंडल से सेवानिवृत्त 61 रेलकर्मियों को दी गयी विदाई
चक्रधरपुर रेल मंडल से सेवानिवृत्त 61 रेलकर्मियों को दी गयी विदाई चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल के विभिन्न विभागों में कार्यरत 61 रेलकर्मी जून में सेवा पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हो गये. महात्मा गांधी सभागार में आयोजित समारोह में सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को विदाई दी गयी. मंडल रेल प्रबंधक तरुण हुरिया ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समस्त भुगतान प्रमाण पत्र, मेडिकल संबंधी कागजात व बैग भेंट किया. श्री हुरिया ने कहा कि सेवानिवृत्त रेलकर्मी अपनी धनराशि का ध्यानपूर्वक इस्तेमाल करें. सायबर ठगों से बचें. किसी से ओटीपी साझा नहीं करें. सेवानिवृत्ति में मिलने वाली एकमुश्त राशि जीवन भर की गाढ़ी कमाई है. इसे अपने व परिवार के हितों में इस्तेमाल करें. अपनी सेहत पर ध्यान दें. धार्मिक व तीर्थ यात्रा कर अपनी अधूरी इच्छाओं को पूरा करें. वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी डॉ ऋषभ सिन्हा ने सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को उनकी बेहतर सेवा के लिए सराहना की. इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मिश्रा भी मौजूद थे. सेवानिवृत्त होने वाले 61 रेलकर्मियों में यांत्रिक विभाग से दो रेल अधिकारी, वाणिज्य से 3, विद्युत से 16, इंजीनियरिंग से 21, यांत्रिक से 4, मेडिकल से एक, परिचालन से 7, कार्मिक से एक, सुरक्षा से 2, दूरसंचार से एक व अन्य 3 रेलकर्मी शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
