Chaibasa News : तीन बार की गयी बालू घाटों की नीलामी, एक भी आवेदन नहीं

जिले में नीलामी नहीं होने के कारण लोग महंगी दर पर बालू खरीदने को विवश

By AKASH | November 27, 2025 11:37 PM

चाईबासा.

जिले में 2017-18 से बालू घाटों की नीलामी नहीं हो पायी है. इस बार नीलामी की प्रक्रिया तो की गयी है, पर दर अधिक होने के कारण बीड के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है. ऐसे में बालू घाटों की नीलामी नहीं हाे पा रही है. नतीजतन बालू का अवैध कारोबार निरंतर जारी है. इस वर्ष तीन बार बालू घाटों की नीलामी के लिए प्रक्रिया की गयी है. पर तीसरे बार भी एक भी बालू घाट का बीड दाखिल नहीं हो पाया है. ऐसे में विभाग द्वारा एक बार फिर नीलामी की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी की जा रही है. जिला खनन पदाधिकारी मेघलाल टुडू ने बताया कि जल्द ही बालू घाटों के नीलामी की जाएगी. उन्होंने बताया कि बालू घाटों की नीलामी के लिए प्रति सीएफटी 12.80 दर से नीलामी की जानी है. जिले में एक दर्जन बालू के घाट हैं. अबुआ आवास के लाभुकों को घर बनाने में काफी परेशानी हो रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है