Chaibasa News : मीडिया हंट से कांग्रेस की विरासत को नयी दिशा देने का प्रयास

क्यूआर कोड से ऑनलाइन व ऑफलाइन फॉर्म भरकर टैलेंट हंट के लिए कर सकते हैं आवेदन

By ATUL PATHAK | December 2, 2025 11:32 PM

चाईबासा. कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम मीडिया टैलेंट हंट चल रहा है. इसके माध्यम से सामान्य कार्यकर्ता को भी राष्ट्रीय स्तर का प्रवक्ता बनाया जायेगा. मीडिया टैलेंट हंट में इंटरव्यू के आधार पर सभी स्तर के प्रवक्ता नियुक्त होंगे. उक्त बातें मीडिया टैलेंट हंट कोल्हान प्रमंडल के समन्वयक अख्तर अली ने मंगलवार को कांग्रेस भवन चाईबासा में आयोजित प्रेसवार्ता में कही. उन्होंने कहा कि क्यूआर कोड से ऑनलाइन व ऑफलाइन फॉर्म भरकर मीडिया टैलेंट हंट के लिए आवेदन कर सकता है. फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच दिसंबर है. फॉर्म कांग्रेस भवन चाईबासा कार्यालय के सचिव के पास उपलब्ध है. इच्छुक लोग फॉर्म लेकर आवेदन कर सकते हैं. इस कार्यक्रम से ही सभी स्तर के प्रवक्ता चुने जायेंगे. इसके लिए ज्यूरी टीम बनायी गयी है. उन्होंने कहा कि जिनमें कांग्रेस पार्टी के इतिहास, पार्टी की विचारधारा और तर्क के साथ डिबेट करने की क्षमता होगी, उन्हें ही पार्टी प्रवक्ता नियुक्त करेगी. इसके लिए निष्पक्ष होकर कार्यक्रम को चलाया जा रहा है. कांग्रेस नये और टैलेंटेड लोगों को आगे लायेगी, ताकि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जा सके. कांग्रेस का प्रयास है कि पश्चिमी जिला से योग्य, प्रतिभाशाली और समर्पित युवा इस प्रक्रिया से जुड़ें. मौके पर प्रदेश सचिव अशरफुल होदा, जिला प्रवक्ता त्रिशानु राय, जिला महासचिव मासुम रजा, जिला सोशल मीडिया चेयरमैन रवि कच्छप, शिवकर बोयपाई, महमूद अली उपस्थित थे.

प्रवक्ता की तलाश के लिए अभियान शुरू

सरायकेला. कांग्रेस पार्टी द्वारा मीडिया टैलेंट हंट अभियान से प्रवक्ता की खोज कर रही है, जो अपनी बातों को प्रभावी तरीके से मीडिया के समक्ष रख सके. पार्टी का यह अभियान कांग्रेस के वैचारिक विरासत के साथ सांगठनात्मक मजबूती और भावी नेतृत्व को दिशा दिखायेगी. उक्त बातें कोल्हान के कन्वेनर अख्तर अली ने सरायकेला परिसदन में प्रेस कांफ्रेंस कर कही. अली ने कहा कि भारतीय कांग्रेस पार्टी द्वारा देश में मीडिया टैलेंट हंट के नाम से कार्यक्रम शुरू की है. जिला अध्यक्ष राज बागची ने कहा कि जिला में कांग्रेस को मजबूत किया जा रहा है. अधिक से अधिक युवाओं को पार्टी से जोड़ा जा रहा है. मीडिया टैलेंट प्रदेश में पार्टी को सशक्त करने में मील का पत्थर साबित होगी. कांग्रेस पार्टी जो करती है वह किसी से कहती नहीं है. मौके पर कांग्रेस के टुकुन भंज सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है