Chaibasa News : मुफ्फसिल थाना के एएसआइ के मोबाइल चोरी कर खाते से डेढ़ लाख उड़ाये
एएसआइ ने सदर थाने में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया, स्टेट बैंक से मिले स्टेटमेंट से पूरी जानकारी मिली
चाईबासा. सदर (चाईबासा) थाना क्षेत्र के मधु बाजार स्थित संध्या गुदड़ी में सब्जी खरीदने गये मुफ्फसिल थाना के एएसआइ रवि शंकर सिंह की जेब से बदमाशों ने मोबाइल चोरी कर बैंक खाते से करीब डेढ़ लाख रुपये उड़ा लिये. एएसआइ ने 16 दिसंबर, 2025 को सदर थाना में तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने संजीव कुमार, मोहम्मद दाउद और मनीष राम दास को आरोपी बनाया है. उन्होंने बताया कि वे 11 दिसंबर, 2025 की शाम करीब पांच बजे मधु बाजार संध्या गुदड़ी में सब्जी खरीदने गये थे. उसी दौरान उनकी जेब से किसी ने मोबाइल निकाल लिया. इसके बाद यूपीआइ के माध्यम से 11 दिसंबर को 50 हजार रुपये संजीव कुमार मंडल के खाते से ट्रांसफर हुए. वहीं, 49, 950 रुपये मो दाउद के खाते में ट्रांसफर हुआ. 12 दिसंबर को 50 हजार रुपये मनीष राम दास के खाते में ट्रांसफर हुआ है. यह जानकारी एसबीआइ के स्टेटमेंट से प्राप्त हुई है. उन्होंने बताया है कि मनीष राम दास व संजीव कुमार मंडल के नाम, पता व मोबाइल नंबर इंडियन बैंक से प्राप्त हुआ है. उन्होंने थाना में साइबर क्राइम की शिकायत दर्ज करायी है.
मशीन में एटीएम कार्ड फंसा, धोखाधड़ी कर 1.54 लाख निकाले
चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड में एफटीसी पद पर कार्यरत मुकु बारी के बैंक खाते से 1,54, 390 रुपये की साइरब ठगी हो गयी. मुकु बारी ने 17 दिसंबर, 2025 को सदर थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया है कि 14 दिसंबर की सुबह 11.12 बजे जैन मार्केट चौक स्थित केनरा बैंक की चाईबासा शाखा की एटीएम से पैसे निकासी करने गये थे. इस दौरान उनका एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया. उनके पीछे दो युवक थे. उन युवकों ने एटीएम कक्ष में लिखे मोबाइल नंबर पर डायल करने को कहा. उस नंबर पर डायल किया, तो एक्सिस बैंक के पास बुलाया. वहां इंजीनियर है, वहीं निकाल देंगे. वहां 20 मिनट तक कोई नहीं आया. मोबाइल धारक को फोन करने पर कहा कि 15 दिसंबर की सुबह 10 बजे आइये, आपका एटीएम कार्ड निकाल देंगे. इसके बाद वह घर चला गया. दूसरे दिन एटीएम के पास गया, लेकिन कोई नहीं आया. इसके बाद शाखा प्रबंधक को घटना की जानकारी दी. प्रबंधक ने बताया कि खाते से 1,54, 390 रुपये की निकासी हो गयी है. इसके बाद शाखा प्रबंधक ने सीसीटीवी फुटेज दिखाया. इसमें साफ दिखा कि पीछे खड़े एक व्यक्ति ने पेचकस से एटीएम कार्ड निकाल रहा है. उक्त व्यक्ति ने धोखाधड़ी कर रुपये की निकासी कर ली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
