Chaibasa News : बिना सूचना उपभोक्ताओं पर कार्रवाई कर रहा बिजली विभाग, रोष
खराब पड़े मीटर को बदलने की उठी मांग
झींकपानी. झींकपानी में बिजली विभाग की हालिया कार्रवाई से ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ गयी है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग उपभोक्ताओं पर बिना पर्याप्त जानकारी दिये कार्रवाई कर रहा है, जिससे छोटे दुकानदार और आम उपयोगकर्ता परेशानी झेल रहे हैं. पूर्व प्रखंड प्रमुख तरुण सवैंया के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया है कि कुछ ग्रामीण अनजाने में बिना कॉमर्शियल कनेक्शन के बिजली का उपयोग कर रहे हैं. आइएलएमएफ कंपनी द्वारा मीटर देने के नाम पर उपभोक्ताओं से ठगी की जा रही है. कंपनी मीटर तो दे रही है, लेकिन उपभोक्ता को विभाग में पंजीकृत नहीं कर रही, जिससे उनका कनेक्शन काटा जा रहा है और मामला कोर्ट तक पहुंच गया है. ग्रामीणों ने मांग की है कि विभाग गांवों में शिविर आयोजित करे ताकि लोगों को सही जानकारी मिले. सभी पात्र उपभोक्ताओं को नियमानुसार कंज्यूमर बनाया जाये. खराब मीटर के बदले नया मीटर दिया जाये. कार्यपालक अभियंता गौतम राणा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि विभाग द्वारा जल्द ही शिविर लगाया जाएगा और मीटर बदलने का कार्य भी किया जायेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में पूनम सवैंया, सुप्रभाती सवैंया, छोटा सवैंया, सुखलाल बानरा, चोक्रो बानरा, जेना सवैंया, प्रधान सैंया, गोविंद सवैंया और ब्रजमोहन बानरा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
