Chaibasa News : सरायकेला जेल ब्रेक का मास्टरमाइंड राखाल कांडियोंग की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

कृष्णा सरायकेला थाना के सीनी ओपी के महालीमुरुप गांव का रहने वाला है

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 11:36 PM

बंदगांव. पश्चिमी सिंहभूम जिले की कराइकेला थाना पुलिस ने सरायकेला जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड राखाल कांडियोंग की हत्या के आरोप में कृष्णा अमन (27) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. कृष्णा सरायकेला थाना के सीनी ओपी के महालीमुरुप गांव का रहने वाला है. उसने राखाल कांडियोंग की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. जानकारी के अनुसार, 13 अगस्त 2024 को कराइकेला पुलिस ने बरडीहा बालपोसी टांड के पास जंगल से एक युवक की सिरकटी लाश बरामद की थी. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. बाद में पुलिस ने शव की शिनाख्त सरायकेला जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड राखाल कांडियोंग के रूप में की. इसके बाद पुलिस कराइकेला थाना में कांड संख्या 11/2024 के तहत अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी थी. इसी दौरान पुलिस ने आरोपी कृष्णा अमन को गिरफ्तार किया और हत्या का मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है