Chaibasa News : चंपुआ. झुमपुरा के मुरुसुवान चाैक के पास हुई दुर्घटना, रिमुली से क्योंझर जा रहे थे दोनों युवक
ाईबासा में बुद्धिजीवियों की बैठक, सड़क हादसों पर मंत्री से की कार्रवाई की मांग
जैंतगढ़. चंपुआ अंतर्गत झुमपुरा के मुरुसुवान चाैक के पास एनएच-520 पर मंगलवार को भीषण सड़क दुर्घटना हुई. ग्रामीणों के अनुसार, बाइक की रफ्तार काफी तेज थी. मोड पर बाइक अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकरायी, उसके बाद बिजली खंभे से टकराने से दोनों के सिर पर गंभीर चोट आयी. अत्यधिक रक्तस्राव होने से दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतकों की पहचान सिंघाजूनी निवासी भूपति राउत और जाजपुर थाना निवासी आशीष दास के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार दोपहर में रिमुली की ओर से बाइक सवार दो युवक क्योंझर जा रहे थे. बाइक मुरुसुवान के पास डिवाइडर और बिजली के खंभे से टकरा गयी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर झुमपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए क्योंझर भेज दिया.
गोइलकेरा : तीखे मोड़ पर रेलिंग से टकरायी बाइक, दो की गयी जान
गोइलकेरा . गोइलकेरा थाना के बिला गांव के पास दिवाली की रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान गोइलकेरा के टोडांगसाई निवासी कृष्णा गुंदुवा उर्फ खोखे (20) और सूरज नाग (27) के रूप में हुई है. सूरज चतरा जिले का रहने वाला था. वह गोइलकेरा में अपने दोस्त कृष्णा के पास आया था. गोइलकेरा-चाईबासा मार्ग में बिला गांव के पास तीखे मोड़ पर उनकी बाइक सड़क किनारे लगी लोहे की रेलिंग से टकरा गयी. इससे दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी थी. इससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. मंगलवार सुबह दोनों का शव सड़क किनारे खेत में पड़ा देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. थाना प्रभारी विक्रांत मुंडा फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. पुलिस ने बताया कि दोनों युवक बाइक (जेएच 06 यू, 7804) से गोइलकेरा से निकले थे. बिला गांव के पास तीखे मोड़ पर उनकी बाइक स्किड कर रेलिंग से टकरा गयी. इसमें चोट लगने के कारण दोनों की मौत हो गयी. सड़क हादसे का कारण ओवर स्पीड बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मोड़ पर ओवर स्पीड की वजह से बाइक पर उनका नियंत्रण नहीं रहा.वाहनों पर नो एंट्री लागू न होने से नाराजगी, मंत्री आवास घेरेंगे
तांतनगर. चाईबासा के टाटा कॉलेज स्थित एक ढाबा में आदिवासी समाज के बुद्धिजीवियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी रमेश बलमुचु ने की. बैठक में शहर में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और दिन के समय भारी वाहनों पर नो-एंट्री लागू न होने का मुद्दा उठा. बलमुचु ने आरोप लगाया कि मंत्री दीपक बिरुवा आम जनता की सुरक्षा के बजाय उद्योगपतियों के हित साध रहे हैं. बताया गया कि इस विषय पर पहले भी प्रशासन और मंत्री से वार्ता हुई थी, पर केवल आश्वासन मिला. निर्णय लिया गया कि यदि एक सप्ताह के भीतर दिन में भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक नहीं लगायी गयी, तो 27 अक्तूबर से मंत्री दीपक बिरुवा के घर के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. बैठक की शुरुआत चालियमा में सड़क दुर्घटना में मारे गये चोकरो गोडसोरा को श्रद्धांजलि देकर हुई. बैठक में मुकरू हेम्ब्रम, साइमन लागुरी, सनातन बिबरुवा, कुसुम किराई, बासुदेव सिंकू, डोबरो बुड़ीउली, श्याम कुदादा, रेयंस सामड, माधव कुकंल, भगवान सावैयां, बीर सिंह बलमुचु, रोबिन अल्डा, संजय सरिल देवगम, प्रकाश पुरती, बबलू बाडरा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
