Chaibasa News : शराब की बोतल में निकला कीड़ा सेवन करने वालों में मचा हड़कंप

ग्राहकों ने दुकान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की

By ATUL PATHAK | December 4, 2025 11:14 PM

गुवा. किरीबुरु मेन मार्केट स्थित सरकारी अंग्रेजी शराब दुकान से गुरुवार को एक उपभोक्ता द्वारा खरीदी गयी सीलबंद बोतल में मरा हुआ कीड़ा मिलने से शराब सेवन करने वालों में हड़कंप मच गया. बोतल खोलते ही कीड़ा मिलने पर ग्राहक और उसके साथी सन्न रह गये. घटना के बाद जब ग्राहक बोतल लेकर दुकान पहुंचा तो दुकानदार बोतल देखकर घबरा गया. ग्राहक से मामला बाहर नहीं ले जाने की गुहार लगाने लगा. इससे ग्राहकों का संदेह और गहरा हो गया कि दुकान में कहीं न कहीं गड़बड़ी की जा रही है. उपभोक्ताओं ने मांग की है कि दुकान की तुरंत जांच करायी जाये. पूरे स्टॉक की क्वालिटी की जांच करायी जाये. नकली शराब या रीफिलिंग का मामला साबित होने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाये. लोगों का कहना है कि बढ़ती शराब कीमतों के बीच गुणवत्ता से समझौता आमलोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है. उपभोक्ताओं ने प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है.- मुझे इसकी सूचना नहीं थी. अभी मुझे इसकी जानकारी मिल रही है. शुक्रवार की सुबह उत्पाद विभाग की पूरी टीम इसकी जांच करने के लिए किरीबुरु पहुंचेंगी. जांच के बाद पता चल पायेगा ,आखिर सील बोतल में कीड़ा कहां से आया.

– निर्भय कुमार सिन्हा

, उत्पाद विभाग चाईबासा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है