Chaibasa News : बीमारी से परेशान युवक ने लगायी फांसी

मनोहरपुर के ग्वालापट्टी में रहता था गुंजन प्रकाश साहू

By ATUL PATHAK | June 4, 2025 11:16 PM

मनोहरपुर. मनोहरपुर के ग्वालापट्टी निवासी गुंजन प्रकाश साहू (38) ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया. परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक वह डायबिटीज और लीवर की बीमारी से ग्रस्त था. परिजन उसे इलाज के लिए रविवार को भुवनेश्वर ले जाने वाले थे. इसके लिए टिकट भी बुक करा रखा था. इधर बुधवार सुबह घर पर कोई नहीं था. तभी गुंजन ने मौका मिलते ही दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि घटना के समय उसका छोटा भाई इडली बेचने गया था. मां भी सब्जी बेचने चली गयी थी. घर पर सिर्फ गुंजन की 7 साल की भतीजी थी. घटना के वक्त वह भी मुहल्ले में खेलने चली गयी थी. खेल के दौरान उसे प्यास लगी तो घर आयी. घर में देखा कि उसका चाचा फंदे से लटक रहे हैं. उसने बाहर आकर शोर मचाना शुरू कर दी. इसके बाद मुहल्ले के लोग जुटे. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को उतरवाया. गुंजन की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है