Chaibasa News : भूखे रह ट्रेन चला रहे लोको पायलट, एक की तबीयत बिगड़ी

अलारसा का आंदोलन गुरुवार सुबह 10 बजे खत्म होगा

By ATUL PATHAK | December 3, 2025 11:43 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर रेल मंडल में ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन (अलारसा) के बैनर तले लोको रनिंग स्टाफ की भूख हड़ताल दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रही. मंगलवार की रात कड़ाके की ठंड में लोको रनिंग स्टाफ हड़ताल पर जमे रहे. इस दौरान लोको पायलट सेंटर राजीव कुमार की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बावजूद वह धरना स्थल पर हैं. चक्रधरपुर क्रू लॉबी परिसर में धरना जारी है. अलारसा के सहायक मंडल सचिव एनके नीलमणि ने कहा कि रेलवे की सभी क्रू लॉबियों में लोको रनिंग स्टाफ भूख हड़ताल पर हैं. गुरुवार की सुबह 10 बजे तक भूख हड़ताल शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगी.

सहायक व लोको पायलटों को 6 से 12 हजार रुपये का प्रतिमाह नुकसान :

श्री नीलमणि ने कहा कि रनिंग स्टाफ को भूख से कमजोरी का अनुभव हो रहा है. लोको पायलटों की तबीयत बिगड़ रही है, लेकिन ट्रेनों को सुरक्षित गंतव्य स्थान तक पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रनिंग स्टाफ के किलोमीटर भत्ता में 25 प्रतिशत की वृद्धि होनी थी, जो दो साल बाद भी नहीं बढ़ी. सहायक लोको पायलटों को 6 हजार रुपये व लोको पायलटों को 12 हजार रुपये का प्रतिमाह नुकसान हो रहा है. किमी भत्ता सरकार देती है, तो सभी रनिंग स्टाफ के साथ न्याय होगा. उनका मनोबल बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि रनिंग स्टाफ से लगातार दो रात्रि डयूटी के बाद एक मुख्यालय विश्राम दे. यह रेलवे संरक्षा के लिए बेहतर होगा. दूसरे दिन भूख हड़ताल में सीएम महतो, मनोज कुमार, चंदन, कुमार, एसके सिंह, पंकज कुमार, आरके राणा, जावेद अख्तर, प्रफुल्ल कुमार, बलराम महतो, दीपक मीणा, एके गोश्वामी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है