Chaibasa News : गोइलकेरा में एनएच-320डी के पास 21 हाथियों का डेरा, दहशत

वन विभाग और एलीफेंट ट्रैकर की टीम लगातार कर रही हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ने की कोशिश

By ATUL PATHAK | November 1, 2025 11:26 PM

गोइलकेरा. गोइलकेरा में एनएच 320 डी के आसपास हाथियों की गतिविधि से ग्रामीणों में चिंता बढ़ी हुई है. जानकारी के अनुसार, 21 हाथियों का एक बड़ा झुंड कायदा गांव के पास गोइलकेरा-मनोहरपुर मार्ग के लाको बोदरा चौक के निकट पहाड़ी इलाके में डेरा डाले हुए है. शनिवार तड़के झुंड के वहां पहुंचने के बाद वन विभाग ने स्थिति पर तत्काल कार्रवाई की. कोल्हान वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर प्रभारी वनपाल कानू राम सांडिल और उनकी टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय ग्रामीणों और एलिफेंट ट्रैकरों की मदद से हाथियों को सुरक्षित रूप से रिजर्व फॉरेस्ट की ओर खदेड़ने की कोशिशें की. सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में ग्रामीण हाथियों को भगाने में लगे रहे. दोपहर दो बजे तक जब हाथी पहाड़ी से उतरकर जंगल की ओर बढ़ने लगे थे, तभी सड़क पर वाहनों की आवाजाही देखकर वापस पहाड़ी की ओर लौट गये. इसके बाद उन्हें हटाने के लिए पटाखे फोड़े गये, लेकिन देर शाम तक हाथी वहीं डटे रहे. ट्रैफिक बाधित होने से बचाने के लिए सुरक्षा के तौर पर गोइलकेरा और मनोहरपुर के बीच कायदा गांव के पास सड़क पर कुछ घंटों तक आवागमन रोका गया. वन विभाग के कर्मियों ने सड़क के दोनों सिरों पर तैनात रहकर लोगों से सहयोग करने की अपील की. हालांकि प्रयासों के बावजूद हाथी पहाड़ी से नीचे नहीं उतरे, और शाम तक उनकी मौजूदगी वहीं दर्ज की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है