Chaibasa News : चक्रधरपुर विस में 10.30 करोड़ से सात चेकडैम, सड़क, पुल व नाली का होगा निर्माण

सुखराम उरांव बोले- चेकडैम से सालोंभर खेती कर सकेंगे किसान, होंगे समृद्ध

By ATUL PATHAK | December 14, 2025 11:58 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर विधानसभा में ग्रामीण व शहरी विकास को गति देने के लिए लगातार आधारभूत संरचनाओं से जुड़े कार्यों को किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों एवं नगर में चेकडैम, सड़क, पुल एवं पक्की नाली का निर्माण होगा. विधायक ने चक्रधरपुर विधानसभा में चेक डैम, पीसीसी सड़क, नाली और भवन निर्माण समेत विभिन्न 11 योजनाओं का शिलान्यास किया. सबसे पहले विधायक सुखराम उरांव ने हाथिया पंचायत के टोंकाटोला में चेकडैम का शिलान्यास किया. टोंकाटोला नाला में 1.19 करोड़ रुपये की लागत से चेकडैम का निर्माण होगा. इसके बाद विधायक ने इटिहासा पंचायत के बांकितापी नाला में 78 लाख रुपये की लागत से बनने वाली चेकडैम का शिलान्यास किया. भरनियां पंचायत के भरनियां में 70 लाख रुपये से स्कूल भवन निर्माण, नलिता पंचायत के नलिता गांव में 83.92 लाख रुपये की लागत से चेकडैम निर्माण, भरनियां पंचायत के टोकलो में 1.06 करोड़ रुपये की लागत से चेकडैम निर्माण, गोपीनाथपुर पंचायत के लाउलोडा गांव में 1.18 करोड़ रुपये की लागत से चेकडैम निर्माण का शिलान्यास किया. इसी तरह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव ने इटोर पंचायत के घाघरा घाट में 82 लाख रुपये की लागत से चेकडैम निर्माण, इटोर पंचायत के जानोमपी 91.97 लाख रुपये की लागत से चेकडैम निर्माण, विजयनगर में 40 लाख रुपये की लागत से नाली निर्माण, हुंडागदा पंचायत के बनासाई में 54 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क निर्माण, ओटार पंचायत के बष्टमपोदा में 1.33 करोड़ रुपये की लागत से पीसीसी सड़क, नाली व पुलिया का निर्माण का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि चेकडैम निर्माण कर जलस्तर को बचाने का काम किया जा रहा है. गांव-गांव में चेकडैम निर्माण होने से किसान सालों भर खेती करेंगे और समृद्ध बनेंगे. वहीं स्कूल भवन का निर्माण कर विद्यालयों को अपग्रेड करने का काम किया जा रहा है. मौके पर विधायक प्रतिनिधि पीरु हेंब्रम, मिथुन गागराई, जिप सदस्य मीना जोंको, बसंती पूर्ति, प्रखंड प्रमुख ज्योति सिजुई, घनश्याम पिटर तियु, मुखिया पिंकी जोंको, दिनेश जेना, वेद प्रकाश दास, दीनानाथ प्रधान, कालिया प्रमाणिक, टिंकू प्रधान, रंजीत प्रधान, विक्की मंडल समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

बंदगांव में दो पुलिया, सड़क व गार्डवाल का निर्माण होगा

बंदगांव. बंदगांव प्रखंड की ओटार पंचायत में जोमरो आरइओ सड़क से पोकलो खंडायत के घर तक पीसीसी सड़क, गार्डवाल और दो पुलिया का निर्माण कार्य शुरू हुआ. इस परियोजना की कुल लागत एक करोड़ 33 लाख रुपये है. इसके साथ ही हुडांगदा पंचायत के बानासाई ग्राम में इचाहातु मोड़ से बानासाई तक करीब 50 लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया गया. दोनों योजनाओं का शिलान्यास झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई और जिप सदस्य बसंती पूर्ति, पीरु हेम्ब्रम ने किया. मौके पर प्रमुख पीटर घनश्याम तियु, मुखिया सुखमती जोंको, लक्ष्मी गागराई, राजेश गागराई, रंजीत मंडल, शिवशंकर महतो, महेश साहू, माइकल दास, गुनू जायसवाल, राजेश नायक, सुबास कालंदी, राम बोदरा, श्री गोप, दुम्भी सुरीन उपस्थित थे.

82 योजनाओं का शिलान्यास आज

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र में तीन करोड़ सत्तर लाख रुपये की लागत से 82 योजनाओं का शिलान्यास 15 दिसंबर होगा. सभी योजनाओं का शिलान्यास विधायक सुखराम उरांव द्वारा किया जायेगा. 63 योजनाएं विधायक निधि से क्रियान्वित होगी. योजना कार्य नगर परिषद के निविदा द्वारा होनी है. शिलान्यास दिन के 12 बजे नगर परिषद कार्यालय परिसर में होगी. जिसमें तमाम संवेदक व विभाग के कर्मचारियों को उपस्थित होने को कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है