Chaibasa News : अनुकंपा पर नौकरी पाने वाले 8 लोगों को मिला नियुक्ति पत्र

आयुक्त कार्यालय में मंत्री व आयुक्त की उपस्थिति में वितरण हुआ

By AKASH | November 24, 2025 10:43 PM

चाईबासा.

जिला समाज कल्याण विभाग में अनुकंपा के आधार पर नौकरी मिले आठ लोगों को सोमवार को कोल्हान आयुक्त कार्यालय में नियुक्ति पत्र दिया गया. मुख्य अतिथि मंत्री दीपक बिरुवा, प्रमंडलीय आयुक्त नेलसम एयोन बागे, उपायुक्त चंदन कुमार, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा के हाथों नियुक्ति पत्र सौंपा गया. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम से लोगों को हक और अधिकार दे रही है. अनुकंपा के आधार पर मिली नियुक्तियां रोजगार के साथ उनके परिवारों के लिए जीवन में नयी ऊर्जा और स्थिरता लाने का माध्यम है. नियुक्ति पत्र मिलने पर आश्रितों ने खुशी जाहिर की. मालती सिंह ने कहा कि मैं 6-7 साल से अनुकंपा पर नौकरी के लिए कार्यालयों का चक्कर ला रही थी. अब नियुक्ति पत्र मिलने से काफी खुश हूं. अब बाल-बच्चों की ठीक तरह से पालन-पोषण कर सकूंगी. काजल महाराणा ने कहा कि मुझे नौकरी मिली है. मैं ईमानदारी पूर्वक काम करूंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है