Chaibasa News : सोनुआ से मनोहरपुर तक फ्लाइओवर का निर्माण हो

सांसद जोबा माझी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर मांग की

By AKASH | December 18, 2025 11:01 PM

चक्रधरपुर.

सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर अपने क्षेत्र से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बुनियादी परियोजना को लेकर विस्तार से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-320 डी के चक्रधरपुर से राउरकेला तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री को मांग पत्र सौंपा. सांसद जोबा माझी ने मंत्री को बताया कि लगभग 106 किलोमीटर लंबी यह राष्ट्रीय राजमार्ग झारखंड के चक्रधरपुर को ओडिशा के औद्योगिक शहर राउरकेला से जोड़ती है. यह मार्ग न केवल दोनों राज्यों के बीच एक महत्वपूर्ण अंतरराज्यीय संपर्क पथ है, बल्कि क्षेत्र की औद्योगिक, व्यापारिक और सामाजिक गतिविधियों की रीढ़ है. इसके बावजूद सड़क की वर्तमान स्थिति अत्यंत जर्जर और संकीर्ण है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि एनएच-320 डी पर कई स्थानों पर सड़क की चौड़ाई कम होने तथा तीखे मोड़ होने के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. विशेषकर सोनुआ, गोइलकेरा, पोसैता और मनोहरपुर जैसे घनी आबादी वाले बाजार एवं शहरी क्षेत्रों में यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है. यहां अक्सर घंटो जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे यात्रियों के साथ-साथ व्यापारिक गतिविधियां भी प्रभावित होती हैं. सांसद ने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि जनहित, सड़क सुरक्षा और क्षेत्रीय विकास को ध्यान में रखते हुए एनएच-320 डी की प्राथमिकता के आधार पर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करायी जाये. साथ ही उन्होंने सोनुआ, गोइलकेरा, पोसैता और मनोहरपुर में यातायात को सुगम बनाने के लिए फ्लाईओवर अथवा बाइपास के निर्माण को भी स्वीकृति देने की मांग रखी. सांसद ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने से टाटानगर और ओडिशा के राउरकेला जैसे दो प्रमुख औद्योगिक शहरों के बीच संपर्क और अधिक मजबूत होगा. साथ ही यह सड़क भविष्य में बीजू एक्सप्रेस-वे से जुड़ने पर पूरे सिंहभूम एवं आसपास के जनजातीय बहुल क्षेत्रों में आर्थिक विकास, व्यापार, पर्यटन और रोजगार के नए अवसर सृजित करेगी. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद द्वारा रखी गई मांगों को गंभीरता से सुना. संबंधित विभागीय अधिकारियों को इस पर आवश्यक कार्रवाई एवं परीक्षण कराने का आश्वासन दिया. सांसद ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार के सकारात्मक सहयोग से शीघ्र ही यह महत्वपूर्ण परियोजना धरातल पर उतरेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है