Chaibasa News : अखिल भारतीय गंदर्भ की वार्षिक परीक्षा में 30 विद्यार्थी हुए शामिल
गंदर्भ महाविद्यालय का वार्षिक परीक्षा अखिल भारतीय गांधर्व महाविद्यालय द्वारा आयोजित की जाती हैं
चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के एकाउंट्स कॉलोनी में संचालित झुमिर म्युजिक डांस एकेडमी में अखिल भारतीय गंदर्भ महाविद्यालय मुंबई द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया. इस परीक्षा में विभिन्न वर्ग के कुल 30 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. परीक्षा संचालक के रूप में क्षतिसगढ़ के मुंगेर से आये परीक्षा नियंत्रक प्रवीण साहु ने परीक्षार्थियों का डांस व अन्य विषय वार अवलोकन किया. सुबह ग्यारह से दिन के चार बजे तक परीक्षा आयोजित हुयी. विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा नियंत्रक के समक्ष अपनी कला को प्रस्तुत किया. जिसमें सभी विद्यार्थी डांस व अन्य क्षेत्र मेें अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया. झुमुर म्युजिक डांस एकेेडमी के निदेशक रंजना रजना चटर्जी ने कहा कि गंदर्भ महाविद्यालय का वार्षिक परीक्षा अखिल भारतीय गांधर्व महाविद्यालय द्वारा आयोजित की जाती हैं. जो संगीत शिक्षा के लिये एक प्रमुख संस्था है. ये परीक्षाऐं साल में दो बार अप्रैल से दिसंबर के बीच आयोजित होती हैं. संस्था में अध्यनरत सभी विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक के समक्ष बेहतर प्रस्तुत दी. सभी विद्यार्थी पुरी तरह से वेष भूषा में डांस, संगीत का परीक्षा दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
