Chaibasa News : अटल स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट 21 से

तैयारियों का पूर्व सीएम मधु कोड़ा और पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने किया निरीक्षण

By ATUL PATHAK | December 18, 2025 11:33 PM

चाईबासा. एसोसिएशन फुटबॉल ग्राउंड में 21, 22 एवं 23 दिसंबर को आहूत अटल स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां तेज कर दी गयी हैं. इसी क्रम में गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने खेल मैदान का निरीक्षण करने के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मौके पर दोनों नेताओं ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर माहौल उपलब्ध कराना प्राथमिकता है. फुटबॉल प्रतियोगिता 120 मिनट की होगी. खिलाड़याें से कहा गया है कि वे अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेकर मैदान में पहुंचें. प्रतियोगिता में केवल सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के खिलाड़ी ही हिस्सा लेंगे. तीन दिवसीय अटल फुटबॉल टूर्नामेंट में संसदीय क्षेत्र की 24 टीमें हिस्सा ले रही हैं. यह जानकारी भाजपा के जिला प्रेस प्रवक्ता जितेन्द्र नाथ ओझा ने दी.

खिलाड़ियों के चयन के लिए हुई लॉटरी:

सिंहभूम संसदीय क्षेत्र से सैकड़ों फुटबॉल टीमों ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आवेदन किया है. प्राप्त आवेदनों में लॉटरी के माध्यम से टीमों का चयन कर लिया गया है. चयनित टीमों के बीच मुकाबलों के लिए टाई-शीट तैयार की जा रही है. आयोजन समिति की ओर से बताया गया कि प्रतियोगिता में शामिल सभी चयनित टीमों को 19 दिसंबर तक आधिकारिक सूचना उपलब्ध करा दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है